‘एक ही ललन बिना, छछनेला मनवा..’ ज्योति सिंह ने गोद में बच्चे को लेकर किया प्यार, लोगों ने कहा- दूल्हे राजा को मनाओ

पटना. आजकल सोशल मीडिया पर रील्स अपनी फीलिंग शेयर करने का तरीका बन गई है. लोग अपने दिल की बात कहने के लिए अक्सर रील्स का सहारा लेते हैं. इसी ट्रेंड को अपनाते हुए भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने हाल ही में एक रील बनाई, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इस रील में ज्योति सिंह अपनी गोद में एक बच्चे को प्यार से दुलार करती नजर आ रही हैं. बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना ‘एक ही ललन बिना, छछनेला मनवा…’ बज रहा है, जो इस वीडियो को भावुक बना देता है.
विस्तार से जानिए मामला इन दिनों पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लगातार अपने क्षेत्र में घूम रही हैं. वह लोगों से मिल रही हैं और उनसे जुड़ने का प्रयास कर रही हैं. यह सिलसिला पिछले लोकसभा चुनाव से ही जारी है, जब वह पवन सिंह के लिए प्रचार करने निकली थीं. क्षेत्र में उन्हें लोगों का खूब प्यार भी मिल रहा है. इस दौरान ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपनी आशीर्वाद यात्रा के वीडियो भी रील्स के जरिए पोस्ट करती हैं.
इसी सिलसिले में उन्होंने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वे गोद में एक नवजात बच्चे को लेकर उसे प्यार-दुलार कर रही हैं. बैकग्राउंड में पवन सिंह का भोजपुरी गाना, ‘एक ही ललन बिना, छछनेला मनवा, सुनसान लागे हमरो घरवा अंगनवा, पूरी जहिया दिलवा के ललसा त, जलसा कराइव हो.’ इसका मतलब हुआ कि बच्चे के बिना मन बेचैन सा हो रहा है. घर आंगन सुनसान सा लग रहा है. जिस दिन दिल की ख्वाहिश पूरी होगी यानी संतान का जन्म होगा, उस दिन मैं खुशी का जश्न मनाऊंगा.
लोगों ने लगा दी कमेंट की झड़ीइस रील के कमेंट बॉक्स में लोगों ने कई तरह कीबातें कही. किसी ने लिखा, ‘दूल्हे राजा की मनाइए’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘छठी मैया जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी करें.’
ज्योति सिंह के इस रील से लोगों में समझा कि वह मां बनना चाहती हैं. लेकिन पवन सिंह और उनकी दूरी के बारे में हर कोई जानता है. इसपर आर्यन झा ने लिखा, ‘भगवान आपका भी गोद बहुत जल्दी भरें’. इसपर आरव सिंह लिखते हैं, ‘मनाई दूल्हे राजा जी के’ पवन कुमार ने लिखा, ‘एक ना एक दिन भगवान आपकी पुकार जरूर सुनेंगे’. इसके अलावा भी सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया है.
आपको बता दें कि ज्योति सिंह अक्सर रिल्स के जरिए पवन सिंह के प्रति प्यार जाहिर करती हैं. ऐसा लगता है कि दूर रहकर भी ज्योति सिंह आज भी अपने पति को दिल के करीब रखती हैं. अब यह सच वाली फीलिंग है या सिर्फ वीडियो के लिए, यह वही जानें. लेकिन इतना तय है कि भोजपुरी के लोग दोनों को एक साथ देखना चाहते हैं.