K Lalremruata died: हार्ट अटैक से क्रिकेटर की मैदान पर मौत, शोक में क्रिकेट जगत

Last Updated:January 08, 2026, 22:17 IST
K Lalremruata died: खालिद मेमोरियल सेकंड डिवीजन स्क्रीनिंग टूर्नामेंट में बैटिंग करने के बाद लालरेमरुआटा पवेलियन लौट रहे थे, तभी उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. 38 साल के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे.
बैटिंग के बाद वापस लौटते क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा .
आइजोल. मिजोरम के पूर्व रणजी क्रिकेटर के लालरेमरूआटा की गुरुवार को एक लोकल क्रिकेट मैच के दौरान गिरने के बाद मौत हो गई. आइजोल के पास माउबॉक के रहने वाले 38 साल के लालरेमरूआटा दूसरे डिविजन के टूर्नामेंट में वेंगनुआइ रेडर्स क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे थे जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी जान चली गई.
मिजोरम क्रिकेट संघ ने यह जानकारी दी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में दो बार मिजोरम के लिए खेला और सात बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया. वह लोकल लेवल पर कई क्लबों के लिए भी खेले. मिजोरम क्रिकेट संघ ने एक बयान में कहा, ‘उनके परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. भगवान उन्हें इस बड़ी क्षति से उबरने की ताकत दे.’
बैटिंग के बाद वापस लौटते क्रिकेटर को पड़ा दिल का दौरा .
मिजोरम के खेल और युवा सेवा मंत्री लालघिंगलोवा हमार ने भी मौत पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि लालरेमरुआता को मैच के दौरान सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई. हमार ने कहा, ‘मैं के लालरेमरुआता की दुखद मौत से बहुत दुखी हूं, जो आज एक क्रिकेट मैच के दौरान गिर गए थे. इस मुश्किल समय में मेरी गहरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और खेल जगत के सदस्यों के साथ हैं.’
About the AuthorKamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 08, 2026, 22:17 IST
homecricket
हार्ट अटैक से क्रिकेटर की मैदान पर मौत, शोक में क्रिकेट जगत



