Entertainment
K. Shivaram passes away: फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर, हार्ट अटैक से एक और दिग्गज एक्टर का निधन | Famous Kannada Actor K.Shivaram passed away

बीती रात हालत थी गंभीर
‘एचसीजी’ (HCG) अस्पताल में भर्ती अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) की हालत बीती रात ख़राब होने लगी। ऐसे में डॉक्टर्स ने मोर्चा संभाला। अभिनेता आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे, हर संभव प्रयास के बाद डॉक्टर्स उन्हें नहीं बचा पाए। अंततः जीवन की रेस में पूर्व आईएएस अधिकारी और अभिनेता के. शिवराम (K. Shivaram) जंग हार गए।
ये भी पढ़ें: नहीं रहीं फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा ‘रिंकी चकमा’, कैंसर से हारी जंग, 29 साल की उम्र में हुई मौत 

पूर्व आईएएस और बीजेपी कार्यकर्ता थे के. शिवराम
के. शिवराम को कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी सख्सियत के रूप में जाने जाते थे। वह सिनेमा के साथ-साथ एक अन्य क्षेत्रों में भी योगदान देते थे। सिविल सेवा में नौकरी के दौरान उन्होंने विजयपुरा, बेंगलुरु, मैसूर, कोप्पला और दावणगेरे जैसे जागों पर कार्य किया था। वह बीजेपी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे।