झूले में झूल रही थी 6 माह की मासूम बच्ची, अचानक स्ट्रीट डॉग टूट पड़ा उस पर, उतार दिया मौत के घाट

राहुल कौशिक.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के हाजियास गांव में खौफनाक घटना सामने आई है. यहां एक स्ट्रीट डॉग ने छह माह की मासूम बच्ची को नोचकर उसे मार डाला. मासूम बच्ची की हालत को देखकर ग्रामीण और परिजन सन्न रह गए. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया. हालांकि जिला अस्पताल में डॉक्टर्स ने मासूम बच्ची को बचाने के भरसक प्रयास किए लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. हादसे के बाद मासूम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह घटना हाजियास गांव में रविवार को हुई. हाजियास गांव में छोटी देवी बाड़े में गाय भैंसों को बांध रही थी. उस समय उसने अपनी छह माह की मासूम बेटी चिंकी को झूले में सुला रखा था. इस दौरान वहां एक स्ट्रीट डॉग आया और उसने झूले में सो रही मासूम चिंकी पर हमला कर उसे बुरी तरह नोच डाला. मासूम की चीख सुनकर छोटी देवी उसे बचाने के लिए दौड़ी. उसने दूर से ही हल्ला कर कुत्ते को भगाने का प्रयास किया. लेकिन वह मासूम को नोचता रहा.
मासूम को तमाम प्रयासों के बाद भी बचाया नहीं जा सका
हो हल्ला सुनकर बाद में अन्य परिजन भी दौड़कर आए. उन्होंने कुत्ते से बच्ची को छुड़ाया. परिजन लहूलुहान बच्ची को लेकर भीलवाड़ा दौड़े. उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टर्स ने घायल मासूम को इलाज शुरू किया. डॉक्टर्स ने बच्ची का तुरंत ऑपरेशन किया. लेकिन डॉग बाइट के घाव गहरे होने के कारण तमाम प्रयासों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. उन्होंने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इससे परिजन सदमे में आ गए.
अलवर में पालतू डॉगी ने काट लिया था
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में स्ट्रीट डॉग बाइट कई केस सामने आ चुके हैं. राजधानी जयपुर समेत विभिन्न जिलों में स्ट्रीट और पालतू डॉग बाइट के केस सामने आए हैं. बीते दिनों अलवर में एक पालतू डॉगी ने अपने बुजुर्ग मालिक के प्राइवेट पार्ट को काट लिया था. हालांकि पूर्व में जयपुर में निगम की ओर से स्ट्रीट डॉग्स को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था लेकिन वह ज्यादा सफल नहीं हो पाया.
.
Tags: Bhilwara news, Dog attack, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 09:19 IST