पाली वालों सावधान! अब सड़क पर कचरा फेंका तो देना होगा ₹1000 जुर्माना!

Last Updated:April 25, 2025, 17:57 IST
पाली नगर निगम ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत अब कचरा केवल ऑटो टीपर में ही डालना अनिवार्य होगा. नालों या खुले में कचरा फेंकने पर ₹1000 जुर्माना वसूला जाएगा.X

नगर निगम पाली
हेमंत लालवानी/पाली- पाली नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं. अब से यदि कोई नागरिक खुले में या नालों-नालियों में कचरा फेंकता है, तो उस पर ₹1000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम पाली शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लागू किया गया है.
ऑटो टीपर में ही डालना होगा कचरानगर निगम ने आदेश जारी किया है कि शहरवासी सिर्फ ऑटो टीपर में ही कचरा डालें. यह ऑटो टीपर सभी वार्डों में नियमित रूप से कचरा संग्रहण के लिए आते हैं. निगम की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे टीपर के तय समय का पालन करें और कचरा वहीं डालें.
नाले-नालियों में कचरा फेंकने पर अब ₹1000 का जुर्मानानगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई व्यक्ति नाले, नालियों या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकता है, तो उसे ₹1000 का जुर्माना देना होगा. इसके साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ चालान और अभियोजन की कार्रवाई भी की जा सकती है.
बारिश से पहले की जा रही है तैयारीपिछले वर्ष बारिश के मौसम में कई नालियां अवरुद्ध हो गई थीं, जिससे शहर में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई थी. इसे देखते हुए अभी से तैयारी की जा रही है ताकि इस वर्ष ऐसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
कलेक्टर ने की जनता से सहयोग की अपीलपाली के जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने आमजन से अपील की है कि वे शहर की स्वच्छता बनाए रखने में निगम का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ पाली, सुंदर पाली हम सबकी जिम्मेदारी है और इसके लिए नागरिकों को ऑटो टीपर का उपयोग नियमित रूप से करना चाहिए.
First Published :
April 25, 2025, 17:57 IST
homerajasthan
पाली वालों सावधान! अब सड़क पर कचरा फेंका तो देना होगा ₹1000 जुर्माना!



