kagiso rabada ruled out of guwahati test and odi series too vs India: भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच और वनडे सीरीज से बाहर हुए कगिसो रबाडा

Last Updated:November 21, 2025, 14:21 IST
India vs South Africa: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. सिर्फ टेस्ट मैच ही नहीं, कगिसो रबाडा आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे.
कगिसो रबाडा चोट के कारण गुवाहाटी टेस्ट से बाहर
नई दिल्ली: भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. रबाडा को कोलकाता टेस्ट मैच से पहले ट्रेनिंग के दौरान रिब इंजरी हुई थी, जिससे वह पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. इस वजह से मैनेजमेंट ने उन्हें दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने की सलाह दी है. सिर्फ इतना नहीं, भारत के खिलाफ आगामी तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी रबाडा नहीं खेल पाएंगे.
क्रिकेट साउथ अफ्रीरा ने शुक्रवार सुबह में मैच शुरू होने से एक दिन पहले रबाडा की चोट पर बयान जारी किया है. अपने इस बयान में मैनेजमेंट ने कहा, “प्रोटियाज मेडिकल टीम उनकी चोट पर कड़ी नजर रख रही है. रबाडा चोट के कारण लगातार तकलीफ में दिख रहेल थे, जिसके कारण उन्हें भारतीय दौरे से बाहर हना पड़ रहा है.”
कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका को मिली थी जीत
बता दें कि साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ कोलकाता में जबरदस्त जीत हासिल की थी. पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया था. साउथ अफ्रीका के लिए इस जीत में 8 विकेट लेने साइमन हार्मर हीरो रहे. इसके असाला मार्को यानसेन और केशव महराज ने भी अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. वहीं पेस बॉलिंग में कॉर्बिन बॉस वियान मुल्डर ने भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया.
इसके अलावा गुवाहाटी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच की बात करें तो रबाडा के बाहर होने के बाद उनके विकल्प के तौर स्क्वाड में लुंगी एनगिडी भी हैं. ऐसे में टीम इंडिया के लिए एनगिडी भी मुश्किल बन सकते हैं. क्योंकि उनके पास भी अच्छा पेस और सटीक लाइन लेंथ से वह कई बार साउथ अफ्रीकी टीम के लिए प्रभावी रहे हैं.
Jitendra Kumar
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 21, 2025, 13:46 IST
homecricket
दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ साउथ अफ्रीका का तूफानी गेंदबाज, वनडे सीरीज से भी बाहर



