रॉकेट भी गा सकते है ‘सारे जहां से अच्छा’! Skyroot का रमन थ्रस्टर टेस्ट देख चौंक जाएंगे

Agency:एजेंसियां
Last Updated:October 14, 2025, 18:35 IST
हैदराबाद की Skyroot Aerospace ने रमन मिनी थ्रस्टर्स को ‘सारे जहां से अच्छा’ की लय पर टेस्ट किया. इंजन की ताल और गाने का मेल विज्ञान और देशभक्ति का अनोखा संगम दिखाता है.
ख़बरें फटाफट
टीम ने कहा ये पल हमारे लिए चौंका देने वाला था.
हैदराबाद की प्राइवेट स्पेस स्टार्टअप Skyroot Aerospace ने हाल ही में एक अनोखा वीडियो शेयर किया है. इसमें कंपनी के Raman Mini थ्रस्टर्स को भारत के प्रसिद्ध गाने ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर काम करते हुए दिखाया गया है. यह वीडियो न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से खास है, बल्कि देशभक्ति और विज्ञान का एक नया फ्यूजन भी पेश करता है.
Before heading to space, our Raman Mini thrusters revealed their beating heart…pulsing to the rhythm of Saare Jahan Se Acha.
A goosebump-inducing moment from the Orbital Adjustment Module (OAM) stage test.