Unique initiative of nri will give silver in tilwara cattle fair
रिपोर्ट-मनमोहन सेजू
बाड़मेर. आधुनिकता के इस युग में पशुपालन को लेकर स्थितियां बदलती जा रही है, लेकिन 750 साल से चला आ रहा श्रीमल्लिनाथ तिलवाड़ा पशु मेले की रंगत आज भी वही है. मेले में पशुधन को जोडऩे के लिए एक एनआरआई ने बड़ी पहल की है. तिलवाड़ा पशु मेले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले पशुओं के पशुपालकों को चांदी वितरित की जाएगी.
पशुपालकों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए एनआरआई ने अनूठी पहल की है. मेले में आने वाले ऊंट, घोड़े व गाय के प्रथम विजेताओं को एक-एक किलो चांदी भेंट की जाएगी. वहीं द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को 500-500 ग्राम और तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को 250-250 ग्राम चांदी दी जाएगी. राज्य का सिरमौर कहे जाने वाला प्रसिद्ध श्रीमल्लिनाथ तिलवाड़ा पशुमेला 18 मार्च से शुरु हो जाएगा. राजस्थान सहित हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यो से पशुपालक अपना अपना पशुधन लेकर इस मेले में पहुंच रहे है. तिलवाड़ा मेले में करीब 2000 के करीब घोड़े पहुंचते है जो काठियावाड़ी, मालानी, पंजाबी नस्ल के है और इन घोड़ों की मेला मैदान पर प्रतिदिन होने वाली दौड़ देखने के लिए भीड़ उमड़ती है. इसके अलावा यहां ऊंटों का श्रृंगार दूल्हे की तरह किया जाता है,जो सजने के बाद अलग ही रंगत में आते है. इतना ही नहीं इस मेले में गायों को दुग्ध और नस्ल के आधार पर चांदी दी जाएगी.
आपके शहर से (बाड़मेर)
एनआरआई पृथ्वीराज सिंह कोलू ने मेले में प्रथम रहने वाले घोड़े, ऊंट व गाय के लिए एक-एक किलोग्राम चांदी, द्वितीय रहने वाले के लिए 500-500 ग्राम और तृतीय रहने वाले के लिए 250-250 ग्राम चांदी देने की घोषणा की है.ऊंटों की संख्या बढ़ाने और ऊँट पालन को बढ़ावा देने के लिए यह अनूठी पहल की गई है. इतना ही नहीं पिछले साल जिस पशु व मालिक को पुरस्कार मिला है वह इस बार पुरस्कार में शामिल नहीं होंगे.
दरअसल एनआरआई पृथ्वीराज सिंह कोलू गांव निवासी है और फिलहाल दुबई में व्यवसाय कर रहे है. इस बार मेले में ऊंट श्रृंगार की जगह ऊंटनी के दूध की प्रतिस्पर्धा करवाई जाएगी. 18 मार्च से शुरू होने वाले तिलवाड़ा मेले को लेकर बाड़मेर प्रशासन भी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है.
पशुपालन विभाग के सयुंक निदेशक डॉ. विनय मोहन खत्री बताते है कि ऐसा पहली बार है जब 181 दुकानों की नीलामी से 16.99 लाख रुपये की आय हुई है. मेले में पशुपालन के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए पशुपालकों को एक एक किलोग्राम चांदी दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 17:15 IST