Kaila Devi Mela: आराम से कीजिए माताजी के दर्शन, रोडवेज चलाएगा आपके लिए 300 बसें, जानें कब से चलेंगी?

Last Updated:March 20, 2025, 14:45 IST
Kaila Devi Fair : कैला देवी मेले के लिए राजस्थान रोडवेज इस बार 300 स्पेशल बसें चलाएगा. इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन स्पेशल बसों का संचालन आगामी 24 मार्च से किया जाएगा. जानें ये कब तक संचालित होंगी.
कैला देवी मेले के लिए स्पेशल बसें संचालित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
हाइलाइट्स
राजस्थान रोडवेज कैला देवी मेले के लिए 300 स्पेशल बसें चलाएगा.इन बसों का संचालन 24 मार्च से 15 अप्रैल तक होगा.श्रद्धालुओं को मेले में जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
जयपुर. राजस्थान में जल्द ही एक और जगप्रसिद्ध बड़ा मेला भरने वाला है. यह मेला करौली जिले में स्थित कैला देवी का भरेगा. इस मेले में देशभर से लाखों की तादाद में श्रद्धालु आते हैं और माता के दरबार में शीश नवाते हैं. देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजस्थान रोडवेज एक बार फिर आगे आई है. रोडवेल कैला देवी के मेले के लिए 300 स्पेशल बसें चलाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो. इन बसों का संचालन 24 मार्च से 15 अप्रैल के बीच किया जाएगा.
रोडवेज प्रबंधन ने इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. रोडवेज ईडी (ट्रैफिक) डॉ. ज्योति चौहान ने मेले के लिए कर्मचारी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. उसके बाद रोडवेज बेड़ा बसों के संचालन के टाइम टेबल को बनाने में जुटा है. रोडवेज प्रबंधन ये बसें राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न बस डिपो से चलाएगा. जल्द ही बसों के टाइम टेबल को अमली जामा पहना दिया जाएगा. मेले के लिए 300 स्पेशल बसें चलने से श्रद्धालु आराम से माता के दरबार में हाजिरी लगा सकेंगे.
सभी बड़े मेलों के लिए किया जाता है स्पेशल बसों का संचालनकैला देवी का यह लक्खी मेला आगामी 27 मार्च से भरेगा. लेकिन रोडवेज उससे पहले ही बसों का संचालन शुरू कर देगा. राजस्थान रोडवेज प्रदेश में भरने वाले सभी बड़े मेलों यथा खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी, महावीरजी, गोगामेड़ी और कैला देवी के लक्खी मेले के लिए स्पेशल बसों का संचालन करता है ताकि सामान्य बसों में दूसरे यात्रियों को भीड़ भड़क्के का सामना नहीं करना पड़े.
महाकुंभ के लिए भी स्पेशल बसों का संचालन किया गया थारोडवेज ने हाल ही में महाकुंभ के लिए भी स्पेशल बसों का संचालन किया था. उसमें रोडवेज को करोड़ों रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. रोडवेज के साथ ही रेलवे भी इन मेलों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. हाल में खाटूश्यामजी मेले के लिए रोडवेज और रेलवे ने स्पेशल बसों और ट्रेनों का संचालन किया था.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 14:45 IST
homerajasthan
कैला देवी मेला: आराम से कीजिए माताजी के दर्शन, रोडवेज चलाएगा आपके लिए 300 बसें