कैलादेवी लक्खी मेला 2025: 26 मार्च से शुरू होगा राजस्थान का लघुकुंभ, भक्तों को इस बार मंदिर ट्रस्ट द्वारा मिलेंगी यें नई सुविधा

Last Updated:March 25, 2025, 16:42 IST
कैलादेवी लक्खी मेला 2025: कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने भी इस बार भक्तों की सुविधाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस बार ट्रस्ट द्वारा कई नई सुविधाएं मेले में आने वाले भक्तों के लिए की गई है. इस बार मेला में 50 लाख …और पढ़ेंX
कैलदेवी लक्खी मेला 2025
राजस्थान का लघु कुंभ कहे जाने वाला मां कैलादेवी का लक्खी मेला इस बार 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी मंदिर में हर साल यह विशाल मेला चैत्र माह में आयोजित किया जाता है. जो इस बार 26 मार्च से लेकर 11 अप्रैल तक चलेगा. परंपरा अनुसार 17 दिन तक चलने वाले इस लक्खी मेले में हर साल 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु भारत के कई प्रांतों से पैदल यात्रा के माध्यम से मां कैलादेवी के दरबार तक पहुंचते हैं.
इस बार तो लक्खी मेला शुरू होने से पहले ही भक्तों की भारी भीड़ कैलादेवी आस्था धाम में पहुंच रही है. इसलिए मंदिर ट्रस्ट ने भी इस बार मेला शुरू होने से पहले 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इस बार राजस्थान के लघु कुंभ कैलादेवी के विशाल लक्खी मेले 2025 में जताई है.
भक्तों को मिलेगी नई सुविधाएंकैलादेवी मंदिर ट्रस्ट ने भी इस बार भक्तों की सुविधाओं के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस बार ट्रस्ट द्वारा कई नई सुविधाएं मेले में आने वाले भक्तों के लिए की गई है. मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक विवेक द्विवेदी के अनुसार इस बार मेले में आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. द्विवेदी का कहना है कि इस बार मेला शुरू होने से पहले ही भक्तों की भारी संख्या कैलादेवी आस्था धाम में बनी हुई है. भक्तों के लिए इस बार गर्मी को देखते हुए ट्रस्ट द्वारा जगह-जगह पर ठंडे पानी सहित शौचालयों की व्यवस्था की गई है.
रहने के लिए भी नहीं होगी कोई असुविधाभक्तों को इस बार कैलादेवी के लक्खी मेले में रुकने की भी असुविधा नहीं होगी. मंदिर ट्रस्ट द्वारा इस बार मेले में निशुल्क से लेकर कम शुल्क वाली धर्मशालाओं में रुकने की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा भक्तों के लिए की गई है.
पैदल यात्रियों के लिए संचालित होंगे दो भंडारेलक्खी मेले में पैदल आने वाली यात्रियों के लिए दो भंडारे भी मंदिर ट्रस्ट द्वारा लगाए गए हैं. जहां पैदल आने वाली यात्रियों को खाने से लेकर हर प्रकार की चिकित्सा सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी. इन भंडारों में पैदल आने वाल यात्रियों के लिए पैर दबाने की मशीन भी लगाई गई है. यह दोनों भंडारे कैलादेवी मार्ग पर एक रजौर गांव और एक कल्याणी गांव में लगाया जाएगा.
केवड़े के जल से की जाएगी भक्तों पर फोगिंगपिछले साल की तरह से इस भी मंदिर परिसर के अंदर केवड़े के जल से भक्तों पर फोगिंग की जाएगी की. ताकि कैलदेवी के दर्शनों से पहले भक्त पूरी तरह से तरो – ताजा हो सके. यह फोगिंग भक्तों पर मंदिर परिसर में रेलिंग के बीच की जाएगी.
पार्किंग से गोल्फ कार्ट और ई-रिक्शा की मिलेगी सुविधामंदिर ट्रस्ट द्वारा इस बार भक्तों के लिए पार्किंग स्थल से भक्तों को लाने के लिए दो गोल्फ कार्ट एवं 5 ई- रिक्शाओं की व्यवस्था निशुल्क की गई है. इसके अलावा गर्मी के मौसम को देखते हुए मंदिर के परिक्रमा मार्ग में पहली बार भक्तों के लिए टाइल्स पर हिट प्रूफ प्रिंट किया गया है. ताकि भक्तों के पैरों कों ताप से बचाया जा सके.
प्रसाद के लिए उचित मूल्य की दुकानों की गई हैं व्यवस्थामंदिर ट्रस्ट प्रबंधक विवेक द्विवेदी के अनुसार इस बार भक्तों के लिए मंदिर के हर प्रवेश द्वार पर उचित मूल्य की दुकानों की ट्रस्ट द्वारा स्थापना की गई है. ताकि भक्तों के साथ प्रसाद में किसी प्रकार की ठगी नहीं हों. और भक्तों को उचित मूल्य में गुणवत्ता वाला प्रसाद मिल सके.वहीं, ट्रस्ट के पदाधिकारी संतोष मामा का कहना है कि इस कैलादेवी के लक्खी मेले को ट्रस्ट द्वारा पॉलिथीन मुक्त बनाने के लिए मंदिर ट्रस्ट द्वारा कागज के पैकेट में उच्च गुणवत्ता वाला प्रसाद पैक करवाया गया है. जिसे भक्त उचित मूल्य की प्रसाद की दुकानों से ले सकेंगे. उनका कहना है कि मेले में इस बार पॉलिथीन बिल्कुल बैन है. इसलिए प्रसाद की यह नई व्यवस्था भक्तों के लिए की गई है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 16:42 IST
homedharm
26 मार्च से शुरू होगा राजस्थान का लघुकुंभ, भक्तों को इस बार मिलेंगी नई सुविधा