कैलाश खेर ने ग्वालियर शो की भीड़ पर चुप्पी तोड़ी, घटना बताई

Last Updated:December 29, 2025, 07:54 IST
25 दिसंबर को ग्वालियर में अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के मौके पर परफॉर्मेंस के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी. कैलाश खेर ने भीड़ से हुड़दंग न मचाने और शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन जब लोगों ने उनकी एक न सुनी तो वो बीच में स्टेज छोड़कर चले गए, लेकिन शो प्लान के अनुसार पूरा हुआ. उन्होंने कहा, किसी को चोट लगती तो वे कॉन्सर्ट कैंसिल कर देते.
ख़बरें फटाफट
कैलाश खेर
नई दिल्ली. दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की बर्थ एनिवर्सरी (25 दिसंबर) को कैलाश खेर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में परफॉर्म कर रहे थे. इस शो के बीचों-बीच कुछ लोगों ने हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया था. सिंगर के शो के बीच ऑडियंस बेकाबू हो गई और लोग बैरिकेड तोड़कर स्टेज के करीब पहुंच गए थे. ऐसे में लोगों से शांति बनाए रखने की लगातार अपील के बाद सिंगर बीच में गाना रोककर स्टेज से उतर गए थे. अब कैलाश खेर ने आखिरकार इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए उस दिन की घटना के बारे में डिटेल्स शेयर की हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए कैलाश खेर कहते हैं कि उन्होंने शो बीच में नहीं रोका था. पूरा शो प्लान के अनुसार ही पूरा हुआ था. सिंगर बताते हैं, ‘देखिए, वो बेकाबू हो गए थे, पर मैंने कॉन्सर्ट से वॉक ऑफ इसलिए किया था ताकि वो शांत हो जाएं.’ कैलाश खेर आगे बताते हैं कि वहां मौजूद ऑफिशियल्स ने पूरी कोशिश की थी कि लोग शांत हो जाएं, लेकिन भीड़ सुनने को तैयार नहीं थी. इसे उनका उत्साह कहिए या फिर और कुछ लेकिन वो सुनने को तैयार नहीं थे. ऐसे में सिंगर का शो छोड़कर चले जाना ही बेस्ट था.
कैलाश खेर ने लोगों के हुड़दंग पर तोड़ी चुप्पी
वो कहते हैं कि सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियों ने भी बैरिकेड तोड़कर स्टेज के पास पहुंचने की कोशिश की थी. सब उनके गानों पर जमकर नाच रहे थे. सिंगर आगे कहते हैं, ‘सब जमकर नाचे. खूब एन्जॉय किया सबने. मेरा मेन कंसर्न था कि किसी को चोट नहीं लगनी चाहिए. मैं बिल्कुल क्लियर था कि अगर किसी को भी चोट लगती, तो मैं कॉन्सर्ट कैंसिल कर देता.’ हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और सिंगर के मुताबिक उन्होंने पूरा सो प्लान के अनुसार खत्म किया.
रियालिटी शो पर कैलाश ने साधा था निशाना
कैलाश खेर बेबाक अंदाज में बात करने के लिए जाने जाते हैं. मुद्दा चाहे कोई भी हो वो अपनी बात को बेबाकी के साथ डंके की चोट पर कहते हैं. कुछ समय म्यूजिक रियालिटी शोज के बदलते ट्रेंड पर बात करते हुए कैलाश ने कहा कि ये सब अब बस कमर्शियल शो बनकर रह गए हैं जिनका गाने और म्यूजिक से कोई लेना-देना नहीं है.
About the AuthorPranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 07:54 IST
homeentertainment
‘वो बेकाबू हो गए थे’, ग्वालियर शो में भगदड़ पर कैलाश खेर ने तोड़ी चुप्पी



