काजोल-ट्वविंकल खन्ना के शो में कॉन्डम को लेकर छिड़ी बहस, सोनाक्षी सिन्हा ने पूछा ऐसा सवाल, छूट गई काजोल की हंसी

Last Updated:November 22, 2025, 14:00 IST
Kajol Twinkle Khanna Show: ट्विंकल खन्ना और काजोल का चैट शो टू मच इन दिनों खूब पॉपुलर हो रहा है. इस शो के हर एपिसोड में सेलेब्स आते हैं और फिर वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई किस्से बताते हैं. इस बीच एक एपिसोड में सोनाक्षी सिन्हा और मनीष मल्होत्रा मेहमान बनकर पहुंचे. फिर कॉन्डम खरीदने को लेकर भारतीय लोगों की सोच पर चर्चा हुई. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ ऐसा कह दिया कि काजोल अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
ख़बरें फटाफट
टू मच शो में सोनाक्षी सिन्हा ने मनीष मल्होत्रा के साथ की थी शिरकत.
नई दिल्ली. काजोल और ट्विंकल खन्ना का चैट शो टू मच इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स मेहमान बनकर पहुंचते हैं. इसके छठे एपिसोड में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और फेमस फेमस फैशर डिजाइनर मेहमान बनकर पहुंचे. इस एपिसोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सभी कॉन्डम खरीदने को लेकर भारतीयों की मानसिकता पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, इस चैट शो में एक सेगमेंट है, जिसमें मेहमानों को चर्चा करने के लिए एक टॉपिक दिया जाता है. अगर वह टॉपिक के सपोर्ट में हैं, तो वो उसे डिफेंड करते है और अगर नहीं है तो उसके खिलाफ बोलते हैं. सोनाक्षी सिन्हा और मनीष मल्होत्रा वाले एपिसोड में ‘भारतीय लोग फेयरनेस क्रीम खरीदने की तुलना में कंडोम खरीदते समय ज्यादा शर्म महसूस करते हैं’ टॉपिक पर चर्चा हुई. इस टॉपिक का ट्विंकल खन्ना और मनीष मल्होत्रा ने सपोर्ट नहीं किया, जबकि सोनाक्षी सिन्हा और काजोल का मानना है कि कॉन्डम खरीदने को लेकर भारतीय हिचकिचाते हैं.
भारतीयों को कॉन्डम खरीदने में आती है शर्म
काजोल कहती हैं, ‘लोगों को शर्म आती है. फेयरनेस क्रीम खरीदने जाओ, तो आराम से कहते हैं कि वो शाहरुख खान वाली क्रीम देना. लेकिन कॉन्डम खरीदते समय हिचकिचाते और शर्म आती है. कहते हैं कि मेरा दोस्त ले आएगा’. इस पर मनीष मल्होत्रा ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. भारत बदल चुका है. ट्विंकल खन्ना ने भी मनीष की बात को सपोर्ट किया. तभी काजोल कहती हैं, ‘तुम कितनी बार मेडिकल स्टोर गई हो’. फिर एक्ट्रेस जवाब में कहती हैं, ‘मैं सेनेटरी पैड्स के लिए जाऊंगी ना. कॉन्डम के लिए नहीं. वो किसी और का डिपार्टमेंट है.’
सोनाक्षी सिन्हा के सवाल से छूटी काजोल की हंसी
इस बीच मनीष मल्होत्रा कहते हैं कि भारत बदल चुका है और ऐसा कुछ भी नहीं है. कॉन्डम खरीदते समय किसी को किसी भी बात का डर नहीं है. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा ने पूछ लिया- ‘तो फिर हमारी जनसंख्या इतनी ज्यादा क्यों है?’ यह सुनकर काजोल हंस पड़ती हैं. सोनाक्षी सिन्हा आगे कहती हैं कि इससे साफ है कि ज्यादातर लोग कॉन्डम नहीं खरीद रहे हैं. फिर मनीष मल्होत्रा ने कहा कि मुझे तो ऐसा नहीं लगता है.
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 22, 2025, 13:44 IST
homeentertainment
कॉन्डम को लेकर छिड़ी बहस, सोनाक्षी ने पूछा ऐसा सवाल, छूट गई काजोल की हंसी



