Entertainment
‘ऊपर आका, नीचे काका’, इस एक्टर को दिया रोल तो नाराज हो गए थे राजेश खन्ना, शूटिंग से पहले मिल गई थी चेतावनी

03
रजा मुराद ने बताया कि, ‘राजेश खन्ना चाहते थे कि उनके गुरु और दोस्त वीके शर्मा आलम का किरदार निभाएं, लेकिन ऋषिकेश मुखर्जी इसके लिए तैयार नहीं थे. इससे काका को बहुत बुरा लगा था. उस दिनों राजेश खन्ना को ना कहना, भगवान को नाराज करने के बराबर था, क्योंकि स्टारडम के कारण उन्हें भगवान की तरह माना जाता था. उन दिनों कहा जाता था कि ऊपर आका, नीचे काका और बाकी सबकी मां का’. (फोटो साभार: IMDb)