Religion

Kalash Sthapana: देवी से पहले क्यों करते हैं कलश की पूजा, जानें नवरात्रि पूजा की जरूरी बातें | Chaitra Navratri Kalash Sthapana 2024 Niyam Why do worship Kalash before Goddess durga important things of Navratri Puja

कलश स्थापना का नियम (Kalash sthapana Niyam)

पुराणों के अनुसार कलश भगवान विष्णु के स्वरूप होते हैं। इसलिए लोग देवी की पूजा से पहले कलश का पूजन करते हैं। इसके लिए पूजा स्थान पर कलश की स्थापना करने से पहले उस जगह को गंगा जल से शुद्ध करते हैं और फिर पूजा में सभी देवी -देवताओं को आमंत्रित करते हैं। इसके साथ ही कलश को पांच तरह के पत्तों से सजाते हैं और उसमें हल्दी की गांठ, सुपारी, दूर्वा रखते हैं।

फिर कलश को स्थापित करने के लिए उसके नीचे बालू की वेदी बनाते हैं और कलश पर रखे जाने वाले कसोरे में शुद्ध मिट्टी में जौ बोते हैं (जौ बोने की विधि धन-धान्य की देवी अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए अपनाई जाती है।)। इसके बाद मां दुर्गा की फोटो या मूर्ति को पूजा स्थल के बीचों-बीच स्थापित करते है और मां का श्रृंगार रोली ,चावल, सिंदूर, माला, फूल, चुनरी, साड़ी, आभूषण और सुहाग से करते हैं। पूजा स्थल में एक अखंड दीप जलाया जाता है जिसे व्रत के आखिरी दिन तक जलाया जाना चाहिए। कलश स्थापना करने के बाद, गणेश जी और मां दुर्गा की आरती करते है जिसके बाद नौ दिनों का व्रत शुरू हो जाता है।

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri: 9 अप्रैल से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें कलश स्थापना दिन समेत पूरा कैलेंडर

व्रत से पूरी होती है मनोकामना (Navratri Vrat Ka Mahatv)

मान्यता है कि चैत्र नवरात्रि में माता की श्रद्धा पूर्वक पूजा कर उपवास रखने से मनोवांछित फल की मिलते हैं। नवमी के दिन नौ कन्याओं को जिन्हें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों के समान माना जाता है, श्रद्धा पूर्वक भोजन कराया जाता है और दक्षिणा आदि दिया जाता है। दसवें दिन कन्या पूजन करने के बाद उपवास खोलते हैं। आषाढ़ और माघ के शुक्ल पक्ष की नवरात्रि को भी माता की पूजा की जाती है। लेकिन इसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं और प्रायः तांत्रिक इसमें साधना करते हैं। तंत्र साधना और वशीकरण आदि में विश्वास रखने या उसे इस्तेमाल करने वालों के लिए गुप्त नवरात्रि का विशेष महत्व होता है।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj