Religion
Kalashtami vrat puja 2022, kalashtami pauranik katha | आज रात कालाष्टमी व्रत पूजा, जान लें इसकी कथा
भोपालPublished: Dec 16, 2022 10:53:00 am
कालाष्टमी के दिन रात में भगवान शिव के भैरव रूपकी पूजा होती है। इस पूजा में पौराणिक कथा सुनना और कहना लाभकारी है। इसलिए आइये जानते हैं कालाष्टमी की पौराणिक कथा।

कालाष्टमी पर भैरव की कथा
भोपाल. हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी व्रत रखा जाता है। इस दिन रात में भगवान शिव के भैरव रूप की पूजा की जाती है। पौष महीने की कालाष्टमी आज शुक्रवार 16 दिसंबर को ही पड़ रही है। इसलिए आज रात ही शिव के भैरव रूप की पूजा की जाएगी। यह तिथि भगवान भैरव से शक्तियां प्राप्त करने की तिथि मानी जाती है, इसलिए आज के व्रत का विशेष महत्व है। पुरोहितों का कहना है कि व्रत में पूजा के दौरान कालाष्टमी व्रत कथा भी सुननी चाहिए, आइये पढ़ते हैं कालाष्टमी व्रत कथा.