जालोर के आयुक्त की ‘स्मोकिंग मीटिंग’ पड़ी भारी… वायरल वीडियो के बाद विभाग ने दिखाई बड़ी सख्ती!

Last Updated:October 11, 2025, 04:22 IST
Jalore News: जालोर में दिलीप माथुर का सिगरेट पीते वीडियो वायरल होने पर स्वायत्त शासन विभाग ने उन्हें APO किया, दिग्विजय सिंह को अतिरिक्त चार्ज मिला, अनुशासनहीनता पर सख्त संदेश गया.
ख़बरें फटाफट
जालोर. नगर परिषद जालोर के आयुक्त दिलीप माथुर पर आखिरकार विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर दी है. आमजन की शिकायतें सुनते वक्त सिगरेट पीते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यह मामला तेजी से तूल पकड़ गया. अब स्वायत्त शासन विभाग ने उन्हें APO यानी “Awaiting Posting Order” कर दिया है.
दरअसल, कुछ दिन पहले नगर परिषद के बाहर शिकायतें सुनने का कार्यक्रम चल रहा था. उसी दौरान आयुक्त दिलीप माथुर सिगरेट पीते नजर आए थे. वहां मौजूद लोगों में से किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो देखते ही लोगों में नाराजगी फैल गई. आमजन का कहना था कि जब अधिकारी खुद सार्वजनिक जगह पर नियमों का पालन नहीं करेंगे, तो जनता से कैसे उम्मीद की जा सकती है.
विभाग ने माना नियमों का उल्लंघनमामला विभाग तक पहुंचा तो स्वायत्त शासन विभाग ने तुरंत कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए. विभाग ने इस कृत्य को सरकारी मर्यादा और सेवा नियमों के खिलाफ माना. इसके बाद दिलीप माथुर को APO कर दिया गया है. अब तक तहसीलदार दिग्विजय सिंह को नगर परिषद आयुक्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.
अनुशासनहीनता पर सख्ती का संदेशजालोर में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कई लोग इसे ‘सिस्टम में जवाबदेही का उदाहरण’ बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे ‘छोटी गलती पर बड़ी कार्रवाई’ भी मान रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक हलकों में यह साफ संदेश गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी अधिकारियों से अनुशासन की उम्मीद हर हाल में की जाएगी.
जानकारी के अनुसार, स्वायत्त शासन विभाग ने इस तरह के मामलों पर सख्ती बरतने के निर्देश पहले ही जारी कर रखे हैं. यानी भविष्य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा ऐसी लापरवाही की जाएगी, तो तत्काल कार्रवाई तय मानी जाएगी.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
October 11, 2025, 04:22 IST
homerajasthan
जालोर के आयुक्त की ‘स्मोकिंग मीटिंग’ पड़ी भारी… वायरल वीडियो के बाद की सख्ती