विराट कोहली अकेले नहीं DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन तीन क्रिकेटर्स के नाम भी गूंजे, सुनिए एक-एक बात

Last Updated:May 12, 2025, 16:53 IST
DGMO Press conference Virat Kohli: लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डेनिस लिली, जेफ थॉमसन और विराट कोहली का जिक्र किया. उन्होंने कोहली को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया और मिलिट्री ऑपरेशन में क्रिके…और पढ़ें
राजीव घई ने DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस में थॉमसन और लिली का भी जिक्र किया.
हाइलाइट्स
DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए क्रिकेट का जिक्रलेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने दिया लिली-थॉमसन का उदाहरणघई ने 70 के दशक के ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी को याद किया
Indian Army DGMO Rajiv Ghai, Virat Kohli Jeff Thomson, Dennis Lillee Bharat Pakistan Latest News: डेनिस लिली, जेफ थॉमसन और विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट के तीन दिग्गज. ये नाम अक्सर आपको क्रिकेट कमेंट्री में सुनने को मिलेंगे. ग्राउंड पर नए प्लेयर्स को सिखाने, पढ़ाने और मोटिवेट करने के लिए इन दिग्गजों का उदाहरण दिया जाता है. मगर 12 मई को हुई डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन यानी DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने डेनिस लिली, जेफ थॉमसन और विराट कोहली का जिक्र किया.
विराट कोहली मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं- DGMOभारतीय क्रिकेटर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. जिसके बाद भारतीय सेना के DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने उन्हें अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया. साथ ही साथ मिलिट्री ऑपरेशन में क्रिकेट का उदाहरण देते हुए कोहली का जिक्र भी किया. घई ने कहा कि आज मुझे क्रिकेट के बारे में भी बात करनी चाहिए, क्योंकि मैंने देखा कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. कई भारतीयों की तरह वह मेरे भी पसंदीदा क्रिकेटर हैं.
मजबूरी, जबरदस्ती या कुछ और… वो 5 कारण क्यों वक्त से पहले विराट कोहली ने ले लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
थॉमसन और लिली का जिक्र क्यों किया?राजीव घई ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई जवाबी कार्रवाई को क्रिकेट का उदाहरण देकर आसान भाषा में समझाते हुए कहा- आपको इस उदाहरण के जरिए समझाता हूं. जब मैं स्कूल में था. मेरे ख्याल से ये 70 का दशक था. उस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में कड़ी टक्कर होती थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था. तब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक कहावत निकाली थी कि From Ashes To Ashes From Dust To Dust, If Thomson Don’t Get Ya, Lillee Must. यानी अगर थॉमसन ने आपकी विकेट नहीं गिराई तो लिली उड़ा देगा. इसी बात का उदाहण देते हुए राजीव घई ने भारतीय लेयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
New Delhi,Delhi
homecricket
कोहली अकेले नहीं DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुल तीन क्रिकेटर्स के नाम गूंजे