Kalla to schools : Follow guidelines or face the music | गाइडलाइन की पालना करें निजी स्कूल, नहीं तो होगी कार्रवाई : कल्ला
जयपुरPublished: Apr 11, 2023 10:24:34 pm
निजी स्कूलों की मनमानी से अगर अभिभावक परेशान हैं तो शिक्षा विभाग उसकी सुनवाई करेगा। विभाग में अगर एक भी अभिभावक शिकायत करेगा तो उस शिकायत पर भी कार्यवाही की जाएगी। यह कहना है शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला (Education Minister BD Kalla) का। स्कूलों की ओर से महंगी किताबें बेचने के मामले में राजस्थान पत्रिका ने शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला से बातचीत की।
BD Kalla
जयपुर। निजी स्कूलों की मनमानी से अगर अभिभावक परेशान हैं तो शिक्षा विभाग उसकी सुनवाई करेगा। विभाग में अगर एक भी अभिभावक शिकायत करेगा तो उस शिकायत पर भी कार्यवाही की जाएगी। यह कहना है शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला (Education Minister BD Kalla) का। स्कूलों की ओर से महंगी किताबें बेचने के मामले में राजस्थान पत्रिका ने शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा है कि महंगी किताब बेचने वाले निजी स्कूलों पर पाबंदी लगेगी। इसके लिए शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के फिर से गाइड लाइन जारी करेगा। इतना ही नहीं, गाइड लाइन की पालना नहीं करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता तक निरस्त की जाएगी।