Kalyan Banerjee on Jagdeep Dhankar amid mimicry row said How Much Do You Want To Flatter Narendra Modi | आप मोदी की कितनी चापलूसी करेंगे? टीएमसी सांसद ने उपराष्ट्रपति धनखड़ पर कसा तंज

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 02:55:02 pm
VP jagdeep dhankhar mimicry row: टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी ने एक सभा को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तंज कसा है। उन्होंने मिमिक्री का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कोई कला नहीं समझता है, तो मैं क्या कर सकता हूं?
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा के अध्यक्ष और देश के राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मिमिक्री विवाद के कुछ दिन बाद टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि “असहाय” अगर कोई “हास्य नहीं समझता” और उसके पास मिमिक्री की सराहना करने के लिए “सुसंस्कृत दिमाग” नहीं है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद कल्याण बनर्जी लोकसभा क्षेत्र सेरामपुर में एक राजनीतिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा के अंदर मिमिक्री करने वाले पहले व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे। इसके बाद उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री की नकल उतारी। बनर्जी ने कहा,उन्होंने ऐसा किया, हम मुस्कुराए। हमने कोई बूरा नहीं माना।”