कामिका एकादशी पर सजाया गया कल्याण राय का आकर्षक दरबार, कांवड़ झांकी ने मोहा लोगों का मन
झुंझुनूं: झुंझुनूं के चिड़ावा शहर के मुख्य बाजार में स्थित नगर सेठ के रूप में प्रसिद्ध कल्याण राय के मंदिर में कामिका एकादशी के अवसर पर विशेष आयोजन किया जा रहा है. इस खास मौके पर गर्भगृह की भव्य सजावट की गई है. दरबार को पीले चमकीले वस्त्रों से सजाया गया है. कल्याण प्रभु और लाडली जी को केसरिया रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं, जिसमें कल्याण प्रभु को केसरिया रंग का पायजामा और सिर पर लाल रंग का मुकुट धारण करवाया गया है, जिस पर मोर पंख सजाए गए हैं. कल्याण प्रभु को गुलाबी हार और लाडली जी को बहुरंगी हार पहनाया गया है. मयूर पंखों ने गर्भगृह की शोभा को और भी बढ़ा दिया है.
झांकी में खास बात ये है कि भगवान कल्याण प्रभु और लाडली जी को कावड़ धारण करवाई गई है. श्रावण के मौके पर कांवड़ की झांकी ने सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.मंदिर में सुबह विशेष पूजन हुआ. जिसके बाद अब दोपहर में विशेष भोग भगवान को अर्पित किया जाएगा. पेड़ा, काजू कतली और अन्य मिठाईयों का भोग लगाया लगाया गया.शाम को महा आरती होगी. वहीं उसके बाद भजन संध्या होगी.
कामिका व्रत से मिलता है मोक्षमंदिर महंत हीरालाल पुजारी, पन्ना पुजारी, रविकांत पुजारी, राधेश्याम योगी और अन्य भजन गायक भजनों के माध्यम से प्रभु को रिझाएंगे. मंदिर महंत हीरालाल पुजारी ने बताया कि कामिका व्रत से मोक्ष की प्राप्ति होती है.जो मनुष्य इस एकादशी के दिन भक्तिपूर्वक तुलसी दल भगवान विष्णु को अर्पित करते हैं, वे इस संसार के समस्त पापों से मुक्त हो जाते हैं.
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:17 IST