Kamar De Los Reyes Passed Away He Died from cancer at age of 56 years | इस फेमस एक्टर का 56 साल की उम्र में कैंसर से हुई मौत, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम
मुंबईPublished: Dec 26, 2023 12:01:04 pm
Kamar De Los Reyes Passed Away: फेमस टीवी एक्टर ने कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए और 56 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई है।
‘वन लाइफ टू लिव’ के फेमस एक्टर कमर डे लॉस रेयेस का निधन
Kamar De Los Reyes Passed Away: फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुरी खबर है। हॉलीवुड के फेमस टीवी एक्टर कमर डे लॉस रेयेस का लॉस एंजेल्स मे निधन हो गया है। उन्होंने अपनी 56 साल की आयु में अंतिम सांस ली। कमर मर डे लॉस रेयेस ने गेम कॉल ऑफ ड्यूटी: ब्लैक ऑप्स II में विलेन राउल मेनेंडेस का किरदार किया था। उनकी मौत की पुष्टि उनकी पत्नी शेरी सौम ने सोशल मीडिया पर की है। डे लॉस रेयेस की पत्नी शेरी सौम के अनुसार, उन्होंने कैंसर से लड़ाई के बाद रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर अपने पीछे पत्नी सॉम और तीन बेटे, 26 साल के केलेन और 9 साल के जुड़वां बेटे माइकल और जॉन छोड़ गए हैं।