Rajasthan

Kamlesh Sharma Success Story | Karauli Entrepreneur | Indian in America Business Story | 4000 Crore Company Founder | Rajasthan Success Stories

करौली. कहते हैं कि अगर इंसान मन में कुछ कर गुजरने की ठान ले, तो मुश्किल से मुश्किल मंज़िल भी एक दिन हासिल हो ही जाती है. कुछ ऐसी ही कहानी है करौली जिले के एक साधारण परिवार से आने वाले कमलेश शर्मा की जिन्होंने राजस्थान के छोटे से जिले करौली से अपने करियर की शुरुआत कर इतिहास रच दिया है. कमलेश ने आज अमेरिका में अपनी 4000 करोड़ रुपये की मल्टीनेशनल कंपनी खड़ी कर दी है.

कभी करौली में एक कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले कमलेश शर्मा खुद की कंपनी से पहले अमेरिका में कई नामी MNC कंपनियों में काम कर चुके हैं और अब खुद अपनी कंपनी Cognivera (कॉग्निवेरा) के सीईओ हैं. उन्होंने लगभग 2 से डेढ़ करोड़ रुपये सालाना पैकेज वाली नौकरी छोड़कर उद्यमिता का रास्ता चुना. और आज उसी निर्णय ने उन्हें एक नई ऊँचाई पर पहुंचा दिया है.

कमलेश बताते हैं कि वे बचपन में पढ़ाई में बहुत तेज़ नहीं थे. 10वीं बोर्ड में कम अंक आने के बाद वे काफी निराश हुए, लेकिन इसी असफलता ने उन्हें जीवन की सबसे बड़ी सीख दी. उन्होंने ठान लिया कि अब जिंदगी में कुछ “बड़ा और अलग” करना है. यही जिद और मेहनत उन्हें मंज़िल तक ले गई.

लगातार सीखते रहने की जिद बनी सफलता की कुंजीकॉग्निवेरा के सीईओ कमलेश शर्मा का मानना है कि लगातार सीखते रहना और खुद को अपडेट रखना ही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत डेवलपर के रूप में की और धीरे-धीरे सेल्स और मैनेजमेंट में अनुभव हासिल किया. अमेरिका में कई वर्षों तक विभिन्न कंपनियों में काम करने के दौरान उन्होंने हर स्तर पर खुद को निखारा.

वह बताते हैं कि कंपनी शुरू करने से पहले वे अमेरिका की Zensar Technology में डायरेक्टर पद पर कार्यरत थे. तब उनका पैकेज बहुत अच्छा था, लेकिन वे हमेशा कुछ अपना और “बड़ा” करने का सपना देखते थे. करोड़ों के पैकेज वाली जॉब को छोड़कर खुद की कंपनी शुरू करना उन्होंने अपनी एक कैलकुलेटेड रिस्क बताया. क्योंकि जॉब के साथ ही उन्होंने इतना फंड जुटा लिया था कि अपनी कंपनी शुरू कर सकें.

कमलेश का कहना है, जो लोग खुद की कंपनी शुरू करना चाहते हैं, उन्हें पहले मजबूत तैयारी करनी चाहिए. जब तक आपके पास पर्याप्त फंड और स्थिरता न हो, तब तक रिस्क न लें. सफलता तभी मिलती है जब आप रिस्क के लिए तैयार और सशक्त हों.

भारत से लेकर अमेरिका तक फैला कंपनी का नेटवर्ककमलेश शर्मा की कंपनी Cognivera आज एक सफल मल्टीनेशनल कंपनी बन चुकी है. इसका कॉरपोरेट ऑफिस मुंबई में है, जबकि डेवलपमेंट सेंटर हैदराबाद, पुणे और मेक्सिको (अमेरिका) में स्थित हैं. कंपनी का बिजनेस अफ्रीका, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में फैला हुआ है.

कमलेश अपने इस मुकाम का श्रेय अपने माता-पिता, ईश्वर और लोगों की दुआओं को देते हैं. वह कहते हैं आज जो भी हासिल किया है, वह माता-पिता की प्रेरणा, भगवान के आशीर्वाद और लगातार मेहनत का नतीजा है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj