केन विलियम्सन भी चले बोल्ट की राह, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, कप्तानी छोड़ी, अब क्या करेगा न्यूजीलैंड?

नई दिल्ली. केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को ऐसा झटका दिया है, जिससे उबरने में उसे लंबा वक्त लग सकता है. विलियम्सन ने साफ कर दिया है कि वे 2024-25 सीजन के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने वनडे और टी20 टीम की कप्तानी भी छोड़ दी है. केन विलियम्सन (Kane Williamson) को मॉडर्न क्रिकेट के ‘फैब फोर’ में शामिल किया जाता है, जिसमें विराट कोहली, जो रूट और स्टीवन स्मिथ शामिल हैं. विलियम्सन न्यूजीलैंड को आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले एकमात्र कप्तान भी हैं.
केन विलियम्सन का यह फैसला टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 के लिए न्यूजीलैंड के क्वालिफाई नहीं करने के बाद आया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने विलियम्सन के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऑफर ठुकराने की बात मानी है. बोर्ड ने कहा है कि विलियम्सन अगले सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं लेना चाहते. हालांकि, वे इस दौरान न्यूजीलैंड के तीनों फॉर्मेट के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
T20 World Cup के बाद संन्यास की हड़बड़ी, 3 दिग्गजों ने किया ऐलान, लंबी होने वाली है ये लिस्ट
100 टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ीकेन विलियम्सन पिछले एक दशक से न्यूजीलैंड क्रिकेट का चेहरा रहे हैं. उन्हें इस जेंटलमेन गेम का आइडिएल खिलाड़ी और कप्तान माना जाता है. वे न्यूजीलैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं. केन विलियम्सन ने 100 टेस्ट मैच में 32 शतकों की मदद से 8743 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में उनके नाम 165 मैच में 6810 रन दर्ज हैं. उन्होंने 93 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2575 रन बनाए हैं.
क्या बोल्ट की राह पर हैं केनकेन विलियम्सन के इस फैसले को ट्रेंट बोल्ट से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल ही में संन्यास का ऐलान करने वाले बोल्ट ने दो साल पहले ही न्यूजीलैंड का कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने अलग-अलग देशों की टी20 और टी10 लीग क्रिकेट में खेलने पर फोकस किया. हालांकि, इस दौरान जब भी न्यूजीलैंड कोई बड़ी सीरीज खेलनी हुई या आईसीसी इवेंट्स हुए तो उसमें बोल्ट अपनी नेशनल ड्यूटी के लिए लौट आए.
Tags: Icc T20 world cup, Kane williamson, New Zealand cricket, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 09:15 IST