Kane Williamson Announces Retirement: केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल से लिया संन्यास, वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे

Last Updated:November 02, 2025, 06:33 IST
Kane Williamson Announces Retirement: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने T20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया, 93 मैचों में 2575 रन बनाए और 75 में कप्तानी की. वे टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे. NZC ने उनके योगदान की सराहना की.
केन विलियमसन ने किया संन्यास का ऐलान, न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेलेंगे टी20i
नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे महान क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल आधुनिक क्रिकेट से स्टार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पूर्व कीवी कप्तान विलियमसन ने आखिरी बार पिछले साल के टी20 विश्व कप में टी20आई खेला था. फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि वो अभी टेस्ट और वनडे में खेलते रहेंगे. 35 साल के विलियमसन ने 2011 में इस फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू किया था और 93 टी20आई मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया, जिनमें से 75 में उन्होंने कप्तानी की.
विलियमसन ने एनजेडसी के बयान में कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसका मैं लंबे समय से हिस्सा रहा हूं और मैं उन यादों और अनुभवों के लिए बहुत आभारी हूं. यह मेरे और टीम के लिए सही समय है. इससे टीम को आगे की सीरीज और उनके अगले बड़े फोकस, जो कि टी20 विश्व कप है, के लिए स्पष्टता मिलती है. वहां बहुत सारा टी20 टैलेंट है और अगले समय में इन खिलाड़ियों को क्रिकेट में लाना और उन्हें विश्व कप के लिए तैयार करना महत्वपूर्ण होगा.”
Kane Williamson has called time on his 93-game T20 International career.
Thank you for everything you gave the team in the shortest format 🖤🤍



