Kane Williamson registers 1st ever golden duck: केन विलियमसन वनडे में पहली बार हुए गोल्डन डक, वापसी निराशाजनक

Last Updated:October 26, 2025, 12:38 IST
Kane Williamson registers 1st ever golden duck: केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 174वें वनडे में पहली बार गोल्डन डक झेला, हैरी ब्रूक की 135 रन की पारी से इंग्लैंड ने 223 रन बनाए, ज़ैकरी फॉल्क्स ने चार विकेट लिए.
केन विलियमसन इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले लौटे वापस
नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन पर एक दाग लग गया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरे इस धुरंधर को पहले वनडे में मायूसी हाथ लगी. वनडे करियर में केन विलियमसन पहली बार पहली बॉल पर बिना खाता खोले वापस लौटे. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक की शानदार पारी की बदौलत 223 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को उम्मीद थी कि वे अच्छी बल्लेबाजी करेंगे लेकिन मेहमान टीम के गेंदबाजों के दबाव में टॉप आर्डर बिखर गया. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन के लिए यह मैच बेहद निराशाजनक रहा. इस साल मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद वो पहली बार किसी इंटरनेशनल मैच में खेलने उतरे थे और खाता भी नहीं खोल पाए.
केन का ODI में पहला गोल्डन डक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार वनडे मैच खेल रहे विलियमसन पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट हो गए. यह उनके शानदार वनडे करियर में पहली बार था जब वे गोल्डन डक पर आउट हुए. इंग्लैंड के खिलाफ खेलने उतरे केन विलियमसन का यह 174वां वनडे इंटरनेशनल था. इससे पहले 165 पारी में अब तक कभी भी ये बल्लेबाज बिना खाता खोले मैदान से वापस नहीं लौटा था.
हैरी ब्रूक की शानदार पारी
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की हालत खराब हो गई थी. टीम ने 56 रन के स्कोर पर अपने 6 विकेट गंवा दिए थे. हैरी ब्रूक टीम की लड़खड़ाती पारी को संभाला और न्यूजीलैंड के खिलाफ संघर्ष कर रही टीम को मुश्किल से निकाला. जेमी स्मिथ शून्य पर आउट हुए, जबकि बेन डकेट, जो रूट और जैकब बेथेल ने केवल दो-दो रन बनाए. ऐसे समय पर आकर कप्तान हैरी ब्रूक ने 101 गेंद में 135 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली. उनकी बदौलत ही इंग्लैंड की टीम ने 223 रन बनाया. न्यूजीलैंड की ओर से ज़ैकरी फॉल्क्स ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. जैकब डफी ने तीन विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी ने दो और मिचेल सैंटनर ने एक विकेट लिया.
Viplove Kumar
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 12:38 IST
homecricket
केन विलियमसन ने बना डाला बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, हुआ विराट कोहली जैसा हाल
 


