Entertainment
‘मुंहफट’ हैं कंगना रनौत? हेयरस्टाइलिस्ट ने एक्ट्रेस को लेकर किया खुलासा, बोलीं- ‘घर बुलाकर…’
05
एक्ट्रेस से नेता बनीं कंगना रनौत के बारे में बात करते हुए मारिया ने कहा, ‘कंगना रनौत एक बेहद प्यारी इंसान हैं. अगर आप उनके घर जाते हैं, तो वह आपको कभी भी खाना खाए बिना नहीं जाने देती हैं. वह हमेशा कहती थीं, ‘पहले बैठो और खाओ.’अगर कभी दोपहर में हमारी शूटिंग होती थी, तो वह हमें अपने घर बुलाती थीं और जो भी खाना बनता था, वह हमें परोसती थीं. कई बार मैं उनसे कहता था कि मेरे असिस्टेंट यह काम संभाल लेंगे क्योंकि मुझे घर पर कुछ काम निपटाना है. वह कभी कोई नखरा नहीं करती थीं.