Kangana Ranaut Lock Upp is starting from today know all information related to this reality show an
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) जल्द ही रियलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) के जरिए दर्शकों से रूबरू होंगी. इस शो में एंटरटेनमेंट जगत के 16 चर्चित चेहरे हिस्सा ले रहे हैं, जो कभी-न-कभी विवादों में रहे हैं. इमसें निशा रावल, मुनव्वर फारुखी जैसे सेलेब्स हिस्सा ले रहे हैं. खास बात यह है कि कंगना रनौत पहली दफा किसी रियलिटी शो को होस्ट कर रही हैं. आइए, जानते हैं कि एकता कपूर का यह शो आप कब और कहा देख पाएंगे.
एकता कपूर के शो पर कॉन्सेप्ट चोरी का इल्जाम लगा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिविल कोर्ट (हैदराबाद) में मामला पहुंचने के बाद शो की रिलीज पर स्टे लगा दिया गया था. हालांकि, कोर्ट ने एकता कपूर के हक में फैसला दिया. अब यह शो नियत समय में रिलीज होने जा रहा है. यह शो आज 27 फरवरी से शुरू हो रहा है.
दर्शक ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर देख पाएंगे शो
दर्शक कंगना रनौत और एकता कपूर के शो को मिस नहीं करना चाहेंगे. आप ‘लॉक अप’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी (ALTBalaji) और एमएक्स प्लेयर (MX Player) बिना किसी चार्ज के देख पाएंगे. दर्शक 24 घंटे इसे अपने फोन या टीवी पर देखने का लुत्फ उठा सकेंगे.
एकता कपूर के शो ‘लॉक अप’ पर कॉन्सेप्ट चोरी का इल्जाम लगा था. (Instagram/altbalaji)
कंगना रनौत शो में होस्ट के तौर पर आएंगी नजर
आप आज रात 10 बजे ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर इस शो का आनंद उठा पाएंगे. आज कंगना रनौत होस्ट के तौर पर आपसे पहली बार मखातिब होंगी. कंगना और एकता को उम्मीद है कि यह शो दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहेगा.
‘बिग बॉस’ से अलग होगा ‘लॉक अप’?
शो ‘लॉक अप‘ के मेकर्स ने ऑल्ट बालाजी के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसका एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें शो शुरू होने की टाइमिंग के बारे में बताया गया है. इससे जाहिर हो गया है कि शो पहले से तय डेट और टाइम पर शुरू होगा. ‘लॉक अप’ का कॉन्सेप्ट देखकर दर्शकों को लग रहा है कि यह ‘बिग बॉस’ से काफी भिन्न होगा. शो देखने के बाद ही पता चलेगा कि कंगना रनौत, ‘बिग बॉस’ के होस्ट सलमान खान की तरह पॉपुलर हो पाएंगी या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kangana Ranaut