कंगना रनौत ने कुणाल कामरा और एकनाथ शिंदे विवाद पर दी प्रतिक्रिया.

Last Updated:March 25, 2025, 12:57 IST
Kangana Ranaut On Kunal Kamra vs Ekath Shinde Controversy: कुणाल कामरा को लेकर महाराष्ट्र में मचे हल्ले को लेकर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है. कंगना ने बातों-बातों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पक्ष लेती द…और पढ़ें
कुणाल कामरा मामले पर कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी.
हाइलाइट्स
कंगना ने कामरा पर निशाना साधा.कंगना ने शिंदे का समर्थन किया.कामरा के स्टूडियो पर शिवसेना की तोड़फोड़.
नई दिल्ली. कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के नाम लिए बिना उन्होंने विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद से मामला गर्माया हुआ है. नेताओं के साथ बॉलीवुड से भी इस मामले पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं. महाराष्ट्र में हुआ ये विवाद थमने का नाम हीं ले रहा है. इस मामले पर अब कंगना रनौत ने चुप्पी तोड़ी है.
कुणाल कामरा का महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर कटाक्ष कुछ लोगों को पसंद आया, लेकिन कुछ लोगों और शिवसेना के कार्यकर्ताओं के लिए ये गले की हड्डी जैसा बन गया. इसके बाद जिस जगह पर कामरा ने परफॉर्म किया था और नेता पर टिप्पणी की थी उस जगह पर शिवसेना के कार्यकर्ता पहुंचे और उन्होंने तोड़फोड़ की. ये जगह हैबिटेट स्टूडियो थी, जो मुंबई के खार में मौजूद है.
कंगना को याद आया अपना बुलडोजर कांडअब इस मामले पर कंगना रनौत का बयान सामने आया है. उन्होंने कुणाल कामरा पर निशाना साधा और अपने मुंबई ऑफिस पर चले बुलडोजर कांड को याद किया, जो तत्कालीन शिवसेना सरकार द्वारा चलाया गया था. तब कंगना ने संजय राउत पर तीखा प्रहार किया था.
कामरा vs शिंदे विवाद पर क्या बोलीं कंगनाकुणाल कामरा के स्टूडियो पर हुई तोड़फोड़ में उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो मेरा मजाक उड़ा रहे थे, मैं उस हादसे से इसे नहीं जोड़ूंगी, क्योंकि वो इलीगल था. शिंदे जी अपने दम पर आज यहां तक आये. कौन है ये लोग, कॉमेडी के नाम पर लोगों का मजाक उड़ाना. गन्दी बातें करना, कहां जा रहा है हमारा समाज? उन्होंने आगे कहा, ये जो कार्रवाई की जा रही है वो कानूनी की जा रही है.
कंगना पर हुई बुलडोजर कार्रवाई का कामरा ने किया था समर्थनआपको बता दें कि कुणाल कामरा का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कुणाल कामरा के शो ‘शट अप या कुणाल’ का है. वह शिवसेना के नेता संजय राउत के साथ बात कर रहे हैं. ये वीडियो तब का है जब बीएमसी ने मुंबई में एक्ट्रेस कंगना रनौत के बंगले पर बुलडोजर चलाया था. कामरा ने इस बुलडोजर कार्रवाई का समर्थन किया था. यहां तक कि खिलौना बुलडोजर के पास राउत के साथ फोटो खिंचवाते हुए कंगना का मजाक उड़ाया था.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 25, 2025, 12:57 IST
homeentertainment
कामरा vs शिंदे विवाद पर कंगना ने तोड़ी चुप्पी, शिवसेना के सपोर्ट में उतरीं