Entertainment
kangana ranaut tejas review tejas movie on box office day 1 tremendous | Tejas Review: ‘तेजस’ ने दिखाया तेज, किसी ने अवॉर्ड के लिए किया नॉमिनेट, तो कोई बोला- अब लगेगी ‘लियो’ की लंका

मुंबईPublished: Oct 27, 2023 12:00:57 pm
Tejas Review: कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ शुक्रवार 27 अक्टूबर को रिलीज हो चुकी है ऐसे में फिल्म के बारे में दर्शकों के क्या रिव्यू रहे आईये जानते हैं…
कंगना की तेजस ने पहले दिन ही दिखाया दम
Kangana Ranaut Tejas Twitter Review: शुक्रवार 27 अक्टूबर को कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म तेजस (Tejas) रिलीज हो चुकी है, बॉक्स ऑफिस पर आज अपने पहले दिन ये कैसा कलेक्शन करती है ये शाम होते-होते पता चलेगा, पर अभी तेजस के रिव्यू आने शुरू हो चुके हैं ट्विटर पर कंगना के फैंस फिल्म को लेकर अपनी राय देते नजर आ रहे हैं, दर्शकों ने इसे ब्लॉकबस्टर बताया है इस फिल्म की भविष्यवाणी करते हुए इसे अवॉर्ड वाली फिल्म कहा है आईये जानते हैं जनता जनार्दन ने और क्या कहा…