‘जब आप महिला-केंद्रित फिल्मों को बर्बाद…’, ‘जिगरा’ की हुई खराब ओपनिंग, तो कंगना रनौत ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
मुंबई. कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म इमरजेंसी अभी तक रिलीज नहीं हो पाई है. वहीं, आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज भी हुई और क्रिटिक्स इसे सराह भी रहे हैं. आलिया की ‘जिगरा’ को लोग महिला क्रेंद्रित फिल्म बता रहे हैं. इस पर कंगना ने एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट को ‘जिगरा’ पर तंज माना जा रहा है. 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जिगरा’ की ओपनिंग काफी खराब रही. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इसने पहले दिन भारत में सभी भाषाओं में करीब 3.58 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई की.
‘जिगरा’ की धीमी शुरुआत को देखते हुए, कंगना की पोस्ट ने महिला-केंद्रित फिल्मों के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर नई चर्चा को हवा दे दी है. किसी का नाम लिए बिना, कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पोस्ट में लिखा, “जब आप महिला-केंद्रित फिल्मों को बर्बाद करते हैं और तय करते हैं ऐसी फिल्में काम न करें, तो वे काम नहीं करतीं, भले ही आप उन्हें बनाते हों. इसे फिर से पढ़ें. धन्यवाद.”
Emergency Controversy: ‘इमरजेंसी’ में होगा बदलाव, CBFC की रिवाइजिंग कमेटी के कट-सुझाव पर कंगना रनौत सहमत
कंगना रनौत का क्रिप्टिक पोस्ट.
कंगना रनौत ने अपनी पोस्ट में किसी को रिलेट नहीं किया है. लेकिन इस पोस्ट के समय को देखते हुए लगता है कि यह ‘जिगरा’ की थीम और इसमें आलिया भट्ट की प्रमुख भूमिका पर छोटा कटाक्ष है. दरअसल, आलिया ‘जिगरा’ की प्रोड्यूसर भी हैं. करण जौहर के साथ मिलकर उन्होंने इसे महिला सेंट्रिक फिल्म बताकर प्रमोशन भी कर रही हैं. इस फिल्म में वह एक ऐसी बहन का किरदार निभा रही हैं, जो अपने भाई को एक विदेशी जेल से छुड़ाकर लाती है.
कंगना पहले कस चुकी हैं आलिया भट्ट पर तंज
यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने आलिया पर कटाक्ष किया है. इससे पहले, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज़ से पहले, कंगना ने सार्वजनिक रूप से फिल्म की कास्टिंग और प्रोडक्शन की आलोचना की थी, इसे 200 करोड़ी डिजास्टर होने वाली फिल्म बताया था और आलिया को रोमांटिक कॉमेडी बिम्बो कहा था. कंगना के कमेंट्स के बावजूद, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ सफल रही.
Tags: Alia Bhatt, Kangana Ranaut
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 08:02 IST