Eng Vs Aus test match Australia can win the ashes in england after 22 years Old Trafford Stadium | ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पास इतिहास रचने का मौका, 22 साल बाद इंग्लैंड में जीत सकता है एशेज

नई दिल्लीPublished: Jul 19, 2023 10:33:22 am
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार इंग्लैंड में 2001 में एशेज़ जीता था। ऐसे में 22 साल बाद एक बार फिर उनके पास इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर हराने का मौका है। वहीं इंग्लैंड की कोशिश सीरीज को 2-2 से बराबरी पर लाकर ओवल में होने वाले निर्णायक टेस्ट को रोमांचक बनाने की होगी।
England vs Australia 4th test The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही द एशेज़ 2023 सीरीज का चौथा मुक़ाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगाकर वापसी करना चाहेगी। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर मेजबान इंग्लैंड पर 2-0 से बढ़त बनाई थी। लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हरा दिया और सीरीज बचाए रखी। अगर ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्टर टेस्ट जीत जाता है तो इतिहास रच देगा।