Entertainment

मोदी सरकार में सबसे कम उम्र का कैबिनेट मंत्री बना ‘कंगना का हीरो’, ब्‍लैक सूट पहनकर ली शपथ तो टिक गईं नजरें..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों ने एक-एक कर मंच पर पहुंचकर शपथ ग्रहण की. ज्‍यादातर मंत्री अपने पारंपरिक लिबास कुर्ता पजामा में शपथ लेने पहुंचे थे लेकिन एक मंत्री जब काले कोट पैंट में, माथे पर लंबा तिलक लगाकर शपथ लेने पहुंचा तो सभी लोगों की नजरें उन पर टिक गईं. दिखने में बेहद हैंडसम यह मंत्री कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री ‘कंगना रानौत का हीरो’ रह चुका है. खास बात है कि मोदी सरकार 3.0 में कैबिनेट मंत्रियों में शामिल इस मंत्री की उम्र भी सबसे कम है.

आपको बता दें कि हम चिराग पासवान की बात कर रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया और हाजीपुर से लोकसभा सांसद चिराग पासवान मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बने हैं. दिखने में बेहद हैंडसम चिराग जब शपथ लेने के लिए मंच पर पहुंचे तो किसी बॉलीवुड हीरो से कम नहीं लग रहे थे. लगते भी क्‍यों न, चिराग बॉलीवुड में बतौर अभिनेता भी किस्‍मत आजमा चुके हैं.

ये भी पढ़ें 

मोदी कैबिनेट से बाहर होने पर अनुराग ठाकुर का आया रिएक्‍शन, बोले-बीजेपी से पांच बार सांसद…

chirag paswan, modi sarkar, cabinet minister chirag paswan, sabse kam umra ke mantri chirag paswan, kangana ranaut, bollywood, mile na mile hum, modi mantrimandal
मोदी सरकार में सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री बने चिराग पासवान.

जिस वक्‍त चिराग शपथ ले रहे थे, उस समय शपथ समारोह में मंडी सीट से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रानौत भी बैठी थीं और उन्‍हें मंत्री बनते देख खुश थीं. आपको बता दें कि चिराग पासवान और कंगना रानौत ने साल 2011 में बॉलीवुड की फिल्‍म ‘मिल न मिले हम’ में साथ काम किया था. इसमें कंगना और चिराग लीड भूमिकाओं में थे. हालांकि यह फिल्‍म दर्शकों पर कोई असर नहीं छोड़ पाई थी और फ्लॉप हो गई थी.

इसी साल फिल्‍म फ्लॉप होने के बाद जहां कंगना बॉलीवुड में काफी आगे बढ़ गईं, वहीं चिराग ने राजनीति में एंट्री कर ली और 3 साल मेहनत करने के बाद साल 2014 के लोकसभा चुनावों में जमुई सीट से जीत हासिल की. इसके बाद चिराग 2019 में भी एक बार फिर इस सीट से सांसद चुने गए और अब 2024 में मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बन गए हैं.

बता दें कि चिराग के पिता रामविलास पासवान लोक जनशक्ति पार्टी के संस्‍थापक थे. ये रामविलास और एयर होस्‍टेस रीना शर्मा के बेटे हैं. इस बार एलजेपी से 5 लोगों को खड़ा किया गया था और चिराग ने पांचों सीटें जीतकर पीएम मोदी को दी हैं. यही वजह है कि एनडीए की सरकार में चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है.

ये भी पढ़ें 

मोदी सरकार में शिवराज सिंह का बढ़ा कद, छठे नंबर पर ली शपथ, मंच पर निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर से पहले दिखे..

Tags: Chirag Paswan, Kangna Ranaut, Modi government, Modi Sarkar, PM Modi

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 22:17 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj