कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद जावेद को मिली जमानत, लोकेशन साबित नहीं कर पाई NIA, जानें पूरा अपडेट
उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले ने पूरे देश में आग फैलाई थी. बीते 2 साल पहले 2022 में हुए इस हत्याकांड ने बड़े दंगों का रूप ले लिया था. राजस्थान के उदयपुर समेत अन्य शहरों में जमकर बवाल देखने को मिला था.
अब इस हत्याकांड में शामिल आरोपी मोहम्मद जावेद को कोर्ट ने जमानत दे दी है. सोमवार को जस्टिस पंकज भंडारी की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अफना फैसला सुनाया है. जिसमें कोर्ट ने कहा कि NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने केवल कॉल डिटेल्स के आधार पर गिरफ्तारी की है. लेकिन जावेद की लोकेशन साबित नहीं कर सकी.
कुल 11 आरोपियों के खिलाफ दायर की थी चार्जशीटबता दें कि बीते 2 साल पहले 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल टेलर की हत्या मामले ने पूरे देश को सन्न कर दिया था. इस मामले को लेकर काफी दंगे भी देखने को मिले थे. मामले पर एक्शन लेते हुए एनआईए ने 2 पाकिस्तानी नागरिकों समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी.
इन आोरपियों में मोहम्मद जावेद का भी नाम शामिल था. इस हत्याकांड के 2 मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद और फरहाद मोहम्मद उर्फ बबला को 2023 में गिरफ्तार किया गया था. अब सोमवार को कोर्ट ने मोहम्मद जावेद को भी 1 लाख रुपयों के मुचलके पर जमानत दे दी है. साथ ही इस हत्याकांड का एक और मुख्य आरोपी फरहाद मोहम्मद पहले से ही जमानत पर है.
आदतन अपराधी नहीं है फरहादबता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपी फरहाद के वकील ने कोर्ट में अपनी दलील देते हुए कहा था कि फरहाद आदतन अपराधी नहीं है. इससे पहले फरहद के नाम पर कोई भी संगीन आरोप नहीं लगे हैं. अब एक बार फिर से ये मामला सुर्खियां बटोरने लगा है. आरोपी मोहम्मद जावेद की जमानत के बाद लोगों ने एक बार फिर इस मामले पर ध्यान खींचा है. बीते 2 साल पहले उदयपुर में हुई इस निर्मम हत्या ने पूरे देश को चौंका दिया था. इस हत्या के बाद पूरा राजस्थान सुलगने लगा था.
Tags: Rajasthan news, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 17:09 IST