Entertainment
Kanica Maheshwari Latest Video: बेहद फनी अंदाज में नजर आईं कनिका माहेश्वरी

दीया और बाती हम सीरियल में मीना बिंदनी का किरदार निभाने वाली कनिका माहेश्वरी ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग और खास जगह बनाई थी. मीना बिंदनी का किरदार जितना रंगीन था, उतना ही फनी और दिलचस्प भी रहा. अब सोशल मीडिया पर भी उनके फनी वीडियो वायरल होते रहते हैं.