National

बड़ा नेता ऐसा होता है… नेताजी की आई याद! अखिलेश के भाषण पर भाजपा सांसद बोले- अच्छा स्पीच

लोकसभा में आम बजट 2024 पर चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने विस्तार से अपनी बात रखी. उनके भाषण की हर तरफ तारीफ हो रही है. उन्होंने भाषण को सरकार की कटू आलोचना पर केंद्रित करने के बजाय सुझावात्मक रखा. उन्होंने अपने भाषण में केंद्रीय बजट के प्रावधानों में कई तरह के संशोधनोंं के सुझाव दिए. उनके इन सुझावों पर खूब तालियां बजी. यहां तक कि उन्होंने जब भाषण खत्म किया तो सत्ता पक्ष के एक वरिष्ठ सांसद ने खड़ा होकर कहा कि आपका स्पीच बहुत अच्छा था.

हालांकि उन्होंने भाषण के दौरान कई तंज किए. उन्होंने यूपी में भाजपा की कथित अंदरूनी खींचतान तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि ‘जिसने हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं.’ उन्होंने यह दावा भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है तथा यह साइकिल के भरोसे ही चल रही है.

साइकिल समाजवादी पार्टी के साथ साथ तेलुगु देसम पार्टी (टीडीपी) का भी चुनाव चिन्ह है. मौजूदा सरकार में टीडीपी मुख्य घटक दल है. सपा प्रमुख ने पिछले दिनों भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की प्रधानमंत्री के साथ बैठक से संबंधित एक वीडियो का हवाला देते हुए तंज कसा, ‘जबसे उत्तर प्रदेश में हारे हैं तब से कोई नमस्कार नहीं कर रहा है. वह वीडियो देखा आपने, कोई किसी को नमस्कार नहीं कर रहा है, कोई किसी को देख नहीं रहा है.’

अनुराग ठाकुर के साथ नोकझोंकभाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के साथ नोकझोंक के दौरान अखिलेश ने प्रधानमंत्री का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सदन में कहा कि आप अपने आप को ताकतवर कहते थे, लेकिन जिसने (लोकसभा चुनाव में) हराया, उसे हटा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि केंद्र की सरकार चलने वाली नहीं, बल्कि गिरने वाली सरकार है.

अखिलेश यादव ने कहा कि मोदी सरकार का यह 11वां बजट है, लेकिन फिर भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती. सपा नेता ने कटाक्ष किया, ‘सरकार बनने के बाद जो खुशी दिखाई देनी चहिए थी वह भी दिखाई नहीं दे रही है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में युवाओं, बेरोजगारों और गांवों के लिए कुछ नहीं है तथा महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं किया गया है.

अखिलेश ने कहा कि अगर 10 साल में सब कुछ इतना अच्छा हुआ है तो आप भूख सूचकांक में कहां खड़े हैं? आपने मेक इन इंडिया का सबसे बड़ा सपना दिखाया. उत्तर प्रदेश को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला, हमें सिर्फ प्रधानमंत्री जी मिले हैं.

उन्होंने दावा किया कि सपना तो यह भी दिखाया गया था कि अगर निजीकरण हो जाएगा तो नौकरी मिल जाएंगी, लेकिन नौकरियां कम होती चली गईं. सपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम से दिखाई दे रहा है कि इस सरकार ने कितना काम किया है. उन्होंने रेल हादसों का उल्लेख करते हुए कहा कि एक और रेल दुर्घटना की खबर सुनी है. जबसे यह सरकार आई है तब से रेल दुर्घटना और पेपर लीक में स्पर्धा चल रही है कि कौन आगे जाएगा.

एमएसपी की कानूनी गारंटी क्यों नहीं देतेअखिलेश ने सवाल किया कि सरकार कहती थी कि किसानों की आय वह दोगुनी कर देगी. 11 साल हो गए, क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? (सत्तापक्ष के) कई सदस्यों की सुनता हूं कि हम एमएसपी दे रहे हैं. अगर आप एमएसपी दे रहे हैं तो उसकी कानूनी गारंटी भी तो दीजिए.

यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए बड़े-बड़े समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए, लेकिन जमीन पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. उन्होंने अग्निपथ योजना को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि जिस दिन सपा केंद्र की सत्ता में आएगी, उस दिन इसे खत्म किया जाएगा. उनका कहना था कि समाजवादियों को यह योजना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है.

अखिलेश ने जब अपना भाषण खत्म किया तो पटना साहिब से भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उनकी तारीफ की. उन्होंने सदन में खड़ा होकर कहा कि आपने अच्छा भाषण दिया. आपको यह कला अपने साथी नेता प्रतिपक्ष को भी सिखानी चाहिए. रविशंकर प्रसाद यह बात राहुल गांधी के भाषण के संदर्भ में कह रहे थे.

Tags: Akhilesh yadav, Budget session, Loksabha Speaker

FIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:01 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj