कानपुर प्रीमियर लीग 2023: सीसामऊ सुपर किंग्स ने जीती ट्रॉफी.

Last Updated:March 13, 2025, 07:26 IST
कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का समापन सीसामऊ सुपर किंग्स की 29 रनों से जीत के साथ हुआ. फाइनल में आदर्श ने शानदार बल्लेबाजी की. विजेता टीम को ट्रॉफी और 11 लाख रुपये मिले.X
चैम्पियन
हाइलाइट्स
सीसामऊ सुपर किंग्स ने 29 रनों से जीता फाइनल.आदर्श ने 61 गेंदों पर 110 रन बनाए.विजेता टीम को ट्रॉफी और 11 लाख रुपये मिले.
कानपुर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में 2 मार्च से चल रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का भव्य समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में कल्याणपुर मयूर मिरेकल और सीसामऊ सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिसमें सीसामऊ सुपर किंग्स ने 29 रनों से जीत दर्ज कर ट्रॉफी अपने नाम की.
मैच का रोमांचफाइनल में सीसामऊ सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 216 रन बनाए. उनकी ओर से आदर्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 61 गेंदों पर 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. आदर्श ने इस दौरान 8 चौके और इतने ही छक्के लगाए. यानी चौके-छक्के से उन्होंने 80 रन बना डाले. जवाब में कल्याणपुर की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन सीसामऊ के गेंदबाजों के दबाव के आगे टिक नहीं पाई और पूरे 20 ओवर में 187 रन ही बना सकी. इस तरह सीसामऊ सुपर किंग्स ने 29 रनों से जीत दर्ज की.
विजेता टीम को इनामजीत के बाद सीसामऊ सुपर किंग्स को ट्रॉफी और 11 लाख रुपये का इनाम दिया गया. खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया और दर्शकों ने भी तालियों से विजेता टीम का उत्साह बढ़ाया.
केपीएल: आईपीएल की तर्ज पर आयोजित लीगकानपुर प्रीमियर लीग का आयोजन आईपीएल की तर्ज पर किया गया, जिसमें पहली बार 6 टीमों ने भाग लिया. आयोजकों ने ऐलान किया कि अब हर साल इस लीग का आयोजन होगा.
मैच के हीरोइस मुकाबले में बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और केपीएल अध्यक्ष संजय कपूर भी मौजूद रहे. वहीं, आईश को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए “मैन ऑफ द सीरीज” चुना गया, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और फाइनल में भी अहम भूमिका निभाई.
खिलाड़ियों और दर्शकों में जोशसीसामऊ सुपर किंग्स की जीत से खिलाड़ियों और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. टीम के कप्तान आदर्श सिंह ने कहा, “हमारी मेहनत का फल हमें मिला. यह जीत हर खिलाड़ी के योगदान का नतीजा है.” वहीं, कल्याणपुर मयूर मिरेकल के कप्तान ने कहा, “हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कुछ गलतियों की वजह से जीत हमारे हाथ से निकल गई.” कानपुर प्रीमियर लीग का यह सीजन बेहद रोमांचक रहा, और अब अगले साल के टूर्नामेंट का इंतजार शुरू हो गया है.
Location :
Kanpur Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 12, 2025, 15:40 IST
homecricket
गजब! लड़का तो हीरो निकला, चौके-छक्के से ठोक डाले 80 रन, मैदान पर आ गई सुनामी!