‘कांतारा चैप्टर 1’ ने धुआं-धुआं कर दिया बॉक्स ऑफिस, दुनियाभर में रचा इतिहास, 500 Cr क्लब में हुई फिल्म की एंट्री

Last Updated:October 11, 2025, 17:16 IST
Kantara Chapter 1 Movie Worldwide Box Office: ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का देश ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में डंका बज रहा है. अब इस मूवी ने कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री मार दी है.
ख़बरें फटाफट
साल 2025 में 500 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बनी कांतारा चैप्टर 1.
नई दिल्ली. सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. हर दिन यह मूवी डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है. सिनेमाघरों में इसकी रिलीज को अभी सिर्फ 9 दिन हुए हैं और इसे देख रहे दर्शकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इसकी कहानी ने ऑडियंस के दिलों को जीत लिया है. सबसे खास बात ये है कि ऋषभ शेट्टी की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने भारत में 428 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया और विदेशों से लगभग 80 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जिससे फिल्म की कुल कमाई 508 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गई है. इसके साथ ही कांतारा 2 साल 2025 की चौथी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसने 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारी है. इससे पहले कूली, सैयारा और छावा इस क्लब में शामिल हो चुकी हैं.
धुआंधार कमाई से खुला फिल्म का खाता
घरेलू बॉक्स ऑफिस के बारे में बात करें तो पहले दिन से लेकर नौवें दिन तक फिल्म की कमाई के आंकड़े देखने लायक हैं. पहले दिन 61.85 करोड़ की कमाई के साथ इस फिल्म ने धमाकेदार शुरुआत की. कर्नाटक, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में फिल्म की कमाई का शानदार प्रदर्शन रहा.
तीसरे और चौथे दिन कलेक्शन में आया उछाल
दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के साथ 45.4 करोड़ की कमाई आई, लेकिन फिर तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने अपने दर्शकों को खुश करते हुए कमाई में अच्छा खासा उछाल दिखाया और 55 करोड़-63 करोड़ की कमाई की. हालांकि, पांचवें दिन थोड़ी गिरावट आई और 31.5 करोड़ की कमाई दर्ज की गई.
भारत में 360 करोड़ रुपये हुआ कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की शानदार एक्टिंग और फिल्म के मजबूत कंटेंट ने फिर से पकड़ मजबूत करते हुए छठे दिन 34.25 करोड़ की कमाई की. सातवें दिन 25.25 करोड़ और आठवें दिन 21.15 करोड़ का कलेक्शन हुआ और इस तरह पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.4 करोड़ हो गया. लेकिन, 9वें दिन फिल्म की कमाई में फिर से बढ़ोतरी हुई और 22 करोड़ रुपए कमाए, जिससे अब तक का कुल कलेक्शन पूरे भारत में फिल्म ने 359.40 करोड़ हासिल किया.
Kamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 11, 2025, 17:16 IST
homeentertainment
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने दुनियाभर में रचा इतिहास, 500 Cr क्लब में हो गई एंट्री