Rajasthan
PCC will call session, will give suggestions for budget | भारत जोड़ो यात्रा पूरी, अब पीसीसी बुलाएगी अधिवेशन, बजट के लिए देगी सुझाव
जयपुरPublished: Dec 21, 2022 02:17:17 pm
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का सफर पूरा हो गया हैं और अब राजस्थान कांग्रेस इसमें मिले सुझावों को बजट में शामिल कराएगी और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन भी बुलाया जाएगा।

govind dotasara
राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का सफर पूरा हो गया हैं और अब राजस्थान कांग्रेस इसमें मिले सुझावों को बजट में शामिल कराएगी और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस का अधिवेशन भी बुलाया जाएगा। इसमें इन सुझावों पर चर्चा कर प्रस्ताव पास करके सरकार को भेज दिया जाएगा। गहलोत सरकार जनवरी में ही बजट लेकर आएगी। राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने है।