पैरेंट्स पर कपिल शर्मा ने मारा था डबल मीनिंग जोक, लोगों ने खोद निकाला वीडियो, समय रैना के साथ ये भी लपेटे में आए

Last Updated:February 13, 2025, 11:36 IST
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद में कपिल शर्मा के नाम की चर्चा भी होने लगी है. कपिल के पैरेंट्स पर किए गए जोक को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. वीडियो को 3 मिलियन व्यूज मिले हैं.
पैरेंट्स पर कपिल शर्मा ने मारा था डबल मीनिंग जोक
‘इंडिया गॉट लेटेंट’ का विवाद हद से ज्यादा बढ़ चुका है. शो के कर्ता-धर्ता समय रैना ने यूट्यूब से शो के सारे एपिसोड हटा दिए. इस विवाद में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया का नाम भी उछला जिन्होंने अपने विवादित बयान के बाद माफी भी मांगी थी. अब इस विवाद के बीच कपिल शर्मा को भी सोशल मीडिया यूजर्स घसीट लाए हैं. दरअसल कपिल शर्मा के कॉमेडी शो से कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जब उन्होंने पैरेंट्स को लेकर जोक मारा था. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर अबतक 3 मिलियन व्यूज से ज्यादा मिल चुके हैं.
बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा शो से एक वीडियो शेयर किया है. जो उनके 2023 के शो से है. जहां वह क्रिकेट को लेकर मस्ती मजाक कर रहे होते हैं. इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि डबल मीनिंग के चक्कर में सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
मां बाप पर डबल मीनिंग बातवीडियो में कपिल शर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘हम लोग दो चीजों के बहुत शौकीन होते हैं एक फिल्मों के लिए और दूसरा क्रिकेट के. हमारे यहां कुछ अपने बोर्ड एग्जाम के लिए कभी सुबह चार बजे नहीं उठते. लेकिन क्रिकेट के लिए 2 बजे उठ जाते हैं. जबकि क्रिकेट की लाइव स्ट्रीमिंग सुबह चार बजे शुरू होनी होती है. फिर ये अपने मां-बाप की कबड्डी देखकर ही सो जाते हैं.’
खुद ही दी थी फिर सफाई
इस शो का ऑरिजनल वीडियो यूट्यूब पर चैनल ने भी शेयर किया है. जहां कपिल शर्मा अपनी बात को क्लीयर करते हुए कहते हैं कि उनका मतलब है कि मां बाप लड़ रहे होते हैं न. तो वही देख के सो जाते हैं.
लोगों ने सुनायाइंस्टाग्राम पर इस क्लिप को देखने के बाद यूजर्स भी धड़ल्ले से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई गलत तो गलत है. बेशक वो समय रैना हो या कपिल शर्मा. इस तरह के जोक और आपत्तिजनक टिप्पणी पैरेंट्स को लेकर बहुत ही गलत बात है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कपिल जी मैं आपको टारगेट नहीं कर रहा हूं. लेकिन आपके कुछ जोक सच में सही नहीं होते हैं.’, वहीं कुछ लोगों ने सपोर्ट में भी कहा. उन्होंने कहा कि अब सब मुद्दों को घसीटा जाएगा. बेवजह कपिल शर्मा को लाना सही नहीं है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 13, 2025, 11:36 IST
homeentertainment
पैरेंट्स पर कपिल शर्मा ने मारा था डबल मीनिंग जोक, लोगों ने खोद निकाला वीडियो