Rajasthan
भरतपुर के कारे पहलवान, जिनके सामने नहीं टिकता था कोई, इतने मन था उनका वजन

राजस्थान की पावन भूमि पर कई वीर योद्धा और महान पहलवानों ने जन्म लिया है. इन्ही में से भरतपुर के कोरेर गांव में जन्म लेने वाले अजय हिन्द केसरी कारे पहलवान थे, जिनका कद सबसे ऊंचा था. बताया जाता है कुश्ती की दुनिया में उनका प्रवेश किसी तूफान से कम नहीं था. जब वे दंगल में उतरते थे, तो उनकी दहाड़ इतनी गूंजती थी, कि आसपास के पेड़ों पर बैठे पक्षी डरकर उड़ जाते थे, उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है. चलिए जानते हैं उनके बारे में