आईपीएल 2025: ओपनिंग सेरेमनी में करन औजला, श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी का जलवा

Last Updated:March 17, 2025, 19:11 IST
IPL 2025 Opening Ceremony: हर बार की तरह बीसीसीआई एक बार फिर फैंस के लिए ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन करेगा. ओपनिंग सेरेमनी में 3 बड़े सितारे आने वाले हैं. हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं ये सितारे.
हाइलाइट्स
आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में करन औजला, श्रेया घोषाल परफॉर्म करेंगे.पहला मैच KKR और RCB के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा.दिशा पाटनी भी ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ल रही है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB) के बीच खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. हर बार की तरह बीसीसीआई एक बार फिर फैंस के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेगा. ओपनिंग सेरेमनी में 3 बड़े सितारे आने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2025 के ओपनिंग सेरेमनी में फेमस पंजाबी सिंगर करन औजला, मशहूर गायक श्रेया घोषाल और एक्ट्रेस दिशा पाटनी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. दिशा पाटनी अपने ठुमकों से इस शो में चार चांद लगाएगी तो वहीं, करन औजला और श्रेया घोषाल अपनी आवाज से फैंस को झूमने पर मजबूर करेंगे. यह पूरा कार्यक्रम जियो स्टार एप पर आएगा. करन औजला ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा, माहौल पूरा वेवी जैसे प्रसिद्ध गाने गाए हैं.
19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी
हालांकि, आईपीएल आयोजकों की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. केकेआर और आरसीबी के बीच पहले मैच से एक घंटे पहले उद्घाटन समारोह होगा. मैच के लिए टिकट खरीदने वाले क्रिकेट प्रेमियों को सितारों से सजे इस कार्यक्रम में अपने आप एंट्री मिल जाएगी.अगर आपने टिकट बुक नहीं किया है तो आप मैच देखने के लिए BookMyShow पर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 17, 2025, 19:11 IST
homecricket
करन औजला, श्रेया घोषाल, IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकते हैं ये सितारे