करण जौहर ने बर्थडे पर फैंस का दिया बड़ा सरप्राइज, अनोखे अंदाज में किया ऐलान, 14 साल बाद शाहरुख खान की..!
नई दिल्ली. जहां एक तरह करण जौहर के बर्थडे पर उन्हें चारों और से शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं करण ने भी इस खास दिन पर एक बड़ी घोषणा करके अपने फैंस का खास तोहफा दिया है. वह एक बार फिर से निर्देशन में हाथ आजमाने जा रहे हैं.
करण जौहर के लिए आज का दिन दो मायनो से बेहद खास है. एक तो ये कि आज उनका बर्थडे है, जिसे वह आज सेलिब्रेट करने वाले हैं, दूसरा इसी दिन उन्होंने अपने निर्देशन की अगली फिल्म की घोषणा भी कर दी हैं. करण जौहर ने बीती रात अपने बर्थडे पर पार्टी एंजॉय की. यह पार्टी उनक दोस्तों ने दी थी. अब इंडस्ट्री के लोग उन्हें ढेर सारी बधाईयां दे रही हैं और वहीं करण जौहर ने भी अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया है.
कपिल शर्मा के शो में फराह खान को मिमिक्री करना पड़ा भारी, देखकर भड़क उठे लोग, बोले- ‘अर्चना जी को…’
करण जौहर ने फैंस को किया हैरानआज 25 मई को करण अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी एक फोटो भी शेयर की है. जिसमें वह व्हाइट शर्ट में एक नोटबुक हाथ में लिए नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, अनटाइल्ड नरेशन ड्राफ्ट, डायरेक्टेड बाय करण जौहर…25 मई 2024. करण के फैंस के लिए यह पोस्ट किसी गुडन्यूज से कम नहीं. इससे जाहिर होता है कि वह एक बार फिर फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
करण जौहर जल्द फिल्म डायरेक्ट करने वाले हैं!
क्या शाहरुख खान के साथ…इस पोस्ट को शेयर करने के बाद करण जौहर की पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. लोग उन्हें कमेंट करके गुजारिश कर रहे है कि वह शाहरुख खान के साथ अपनी यह फिल्म बनाए. इस पोस्ट के बाद शाहरुख खान के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. एक फैन ने लिखा, , प्लीज शाहरुख खान के साथ’. दूसरे ने लिखा, प्लीज शाहरुख-काजोल को दोबारा लाओ’. इतना ही नहीं एक यूजर ने तो लिखा, ‘शाहरुख और काजोल की फिल्म होनी चाहिए बस.’
बता दें, कि 14 साल से करण ने शाहरुख के साथ कोई फिल्म नहीं बनाई है. आखिरी बार उन्होंने किंग खान की माय नेम इज खान को डायरेक्ट किया था. आखिरी बार करण जौहर साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेमकहानी डायरेक्ट की थी. इसके बाद करण फिर से एक फिल्म डायरेक्ट करने जा रहे हैं.
Tags: Kajol Devgn, Karan johar, Shah rukh khan
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 20:30 IST