Entertainment

करण जौहर 100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में शामिल.

नई दिल्ली. इंडियन एक्‍सप्रेस की तरफ से जारी की गई लिस्ट में फिल्ममेकर करण जौहर को 100 सबसे शक्तिशाली भारतीयों की सूची में 96वें स्‍थान पर रखा गया है. उन्हें ये स्थान देने के पीछे कई वजहें हैं. इनमें वह अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और शाहरुख खान को पछाड़ते हुए टॉप पर हैं.

इन सितारों इन स्थान पर काबिज करने के पीछे कई वजहें बताई गई हैं. जैसे करण जौहर को टॉप पर रखने के पीछे कई कारणों का खुलासा किया गया है. उनकी लोकप्रियता के पीछे ऐसे कई फैक्‍टर हैं, जिन्‍होंने करण को 100 शक्तिशाली भारतीयों में 96वें नंबर वाले स्थान पर रखा है.

‘हम किसी से काम मांगने नहीं जाते’, फ्लॉप एक्टर ने बर्बाद किया सुपरस्टार पत्नी का करियर, कभी नहीं दे पाया सिंगल हिट

इस वजह से बने करण जौहरकरण जौहर बॉलीवुड के बड़े नामों में से एक हैं. उन्होंने ‘कुछ कुछ होता है’ (1998) से निर्देशन की शुरुआत की थी. अब, वो विज्ञापन के लिए धर्मा 2.0, ओटीटी के लिए धर्माटिक एंटरटेनमेंट और टैलेंट मैनेजमेंट के लिए धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी चला रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 24वें डेब्यूटेंट फिल्ममेकर के साथ अपने सबसे गर्वित प्रोजेक्ट की ऐनाउंसमेंट की. नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोपों को उन्होंने खारिज किया है और कहा कि 90 प्रतिशत फिल्ममेकर बाहर से आते हैं.

इतना ही नहीं अक्टूबर 2024 में, करण ने धर्मा प्रोडक्शंस में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,000 करोड़ रुपये में अदार पूनावाला को बेच दी, जिससे धर्मा प्रोडक्शंस को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी, साथ ही उन्होंने फिटनेस पर भी ध्यान दिया है और साफ-सुथरा खाने का दावा किया है.

शाहरुख को क्यों मिला 97वां नंबरसाल 2024 में शाहरुख खान की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, पर वो अब भी देश के टॉप सेलिब्रिटी, होशियार बिजनेसमैन और डिमांड में ब्रांड एंबेसडर बने हुए हैं. उन्होंने स्टार पावर को नए सिरे से परिभाषित किया है और पॉपुलर कल्चर पर गहरा असर डाला है. 2024 की हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के अनुसार, शाहरुख की कुल संपत्ति 7,300 करोड़ रुपये हो गई है.

वजहशाहरुख ने अपनी सबसे बड़ी फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज होगी, 2024 में उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के आईपीएल जीतने के बाद, टीम का मूल्य 19.3 प्रतिशत बढ़कर 216 मिलियन डॉलर हो गया. 60 साल के हो रहे शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की पहली फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को सपोर्ट कर रहे हैं.

चौंकाने वाले सिंगर का नामसबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में इकलौते सिंगर जो चुने गए हैं, वो दिलजीत दोसांझ हैं, जिन्हें 98वें स्थान दिया गया है. कोचेला में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय बनने से लेकर ‘द टुनाइट शो विद जिमी फॉलन’ में आने वाले पहले पंजाबी कलाकार बनने तक, दिलजीत का सफर जलंधर से एक ग्लोबल पॉपस्टार बनने तक का रहा है. दोसांझ ने अपनी पगड़ी और पारंपरिक पोशाक पहनकर सामाजिक और सांस्कृतिक रूढ़ियों को तोड़ा है. उन्होंने किसानों के विरोध का समर्थन किया और हाल ही में पीएम मोदी के साथ उनकी मुलाकात वायरल हुई. दोसांझ ‘पंजाब 95’ में नजर आएंगे, जो जसवंत सिंह खैरा पर आधारित है.

99 वें स्थान पर चुने गए अमिताभ बच्चनअमिताभ बच्चन 50 साल से भारतीय सिनेमा पर राज कर रहे हैं. वो एक पॉपुलर ब्रांड एंबेसडर और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट बने हुए हैं. ‘काली 2896 एडी’ में उनकी दमदार परफॉर्मेंस रही और ‘वर्टेशन’ में रजनीकांत के साथ नजर आए. साल 2024-25 में 120 करोड़ रुपये का कर चुकाकर वो सबसे अधिक टैक्स देने वाले सेलिब्रिटी बने. उन्होंने 350 करोड़ रुपये की कमाई पर यह कर चुकाया. शाहरुख खान ने पिछले साल 52 करोड़ रुपये का कर चुकाया था.

इस लिस्ट में 100 वें नंबर पर हैं आलिया भट्टआलिया भट्ट, जो पहली भारतीय गुच्ची की वैश्विक एंबेसडर बनीं, ने ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ (2023) से इंटरनेशनल डेब्यू किया. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (2023) और ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (2022) की सफलता के बाद, उन्होंने टॉप स्टार की स्थिति को मजबूत किया है. आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन आलिया के पास दो बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. यशराज फिल्म्स की ‘अल्फा’ इस साल रिलीज होगी और ‘लव एंड वॉर’ (2026) में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। फूल.को में उनके निवेश से 130 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आलिया मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहली बार शिरकत करेंगी.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj