करण जौहर ने 26 की उम्र में खोई वर्जिनिटी, जाह्नवी के 1 फैमिली मेंबर संग थे इंटिमेटली इन्वॉल्व्ड, चौंकी हीरोइन

Last Updated:October 22, 2025, 19:52 IST
करण जौहर ने ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में ऐसा खुलासा किया कि जाह्नवी कपूर चौंक गईं. करण ने जाह्नवी को बताया कि वह उनकी फैमिली के मेंबर के साथ इंटिमेटली इन्वॉल्व्ड थे. उन्होंने 26 की उम्र में अपनी वर्जिनिटी भी खो दी थी.
ख़बरें फटाफट
जाह्नवी कपूर ने करण जौहर की कई फिल्मों में काम किया.
मुंबई: ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के लेटेस्ट एपिसोड में करण जौहर और जाह्नवी कपूर ने साथ में एंट्री की. दोनों ने काजोल और ट्विंकल के सामने कई खुलासे किए. करण ने जो खुलासा किया वो चौंकाने वाला था. इसके बारे में जानकर जाह्नवी भी हैरान हो गईं. करण ने बताया कि वह उनके (जाह्नवी) परिवार के एक सदस्य के साथ इंटिमेटली इन्वॉल्व्ड थे. करण ने यह खुलासा शो के एक गेम सेगमेंट- ‘ट्रुथ या लाइ’ के दौरान हुआ. गेम में जाह्नवी ने करण से कुछ स्कैंडलस बताने का चैलेंज दिया था.
शो के ‘ट्रुथ या लाइ’ गेम के दौरान जाह्नवी कपूर ने करण जौहर से कहा,”अपने बारे में एक स्कैंडलस सच बताओ और एक झूठ बताओ, और हम अनुमान लगाएंगे कि कौन-सा सच है.” इस पर करण ने जवाब दिया, “मैंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी, और मैं आपके परिवार के एक सदस्य के साथ इंटिमेटली इन्वॉल्व्ड रहा हूं.”
करण जौहर के इस खुलासे ने जाह्नवी कपूर सच में चौंका दिया, जबकि ट्विंकल और काजोल जोर से हंस पड़ीं. हालांकि, करण ने जल्द ही क्लिया किया कि भले ही उन्होंने 26 साल की उम्र में अपनी वर्जिनिटी खोई थी, लेकिन दूसरा बयान झूठ था. “मैं उस पार्टी में देर से पहुंचा था और मैं आपके परिवार के किसी सदस्य के साथ इंटिमेट नहीं रहा हूं. हालांकि, यह ख्याल मेरे मन में कई बार आया है.”
View this post on Instagram



