TGSRTC संक्रांति स्पेशल बसें 2026 | TGSRTC Sankranti Special Buses from Hyderabad to AP.

Last Updated:January 04, 2026, 11:57 IST
TGSRTC Sankranti Special Buses from Hyderabad to AP: मकर संक्रांति के लिए TGSRTC हैदराबाद से आंध्र प्रदेश के लिए हजारों अतिरिक्त बसें चलाएगा. ट्रैफिक से बचने के लिए बसें आउटर रिंग रोड के रास्ते भेजी जाएंगी और यात्रियों के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है.
ख़बरें फटाफट
हैदराबाद: दक्षिण भारत के सबसे बड़े पर्व मकर संक्रांति के अवसर पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TGSRTC) ने अपनी कमर कस ली है. इस वर्ष निगम ने न केवल बसों की संख्या बढ़ाई है, बल्कि यात्रा को सुगम और तेज बनाने के लिए रूट मैनेजमेंट में भी बड़े बदलाव किए हैं. संक्रांति के दौरान हैदराबाद में रहने वाले आंध्र प्रदेश के लाखों लोग अपने पैतृक गांव जाते हैं, जिसे देखते हुए बस सेवाओं की फ्रीक्वेंसी को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है.
निगम ने इस बार हैदराबाद के मुख्य बस टर्मिनलों जैसे MGBS और JBS पर दबाव कम करने के लिए उपनगरीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है. आरसी पुरम डिपो से चलने वाली विशेष बसें मियापुर, केपीएचबी और आउटर रिंग रोड (ORR) के रास्ते आंध्र प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम, गुंटूर और काकीनाडा के लिए रवाना होंगी. आउटर रिंग रोड का उपयोग करने का मुख्य उद्देश्य शहर के भीतर होने वाले भारी ट्रैफिक जाम से बचना है, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी.
प्रीमियम सेवाएं और किफायती किरायाअनुमान है कि निगम संक्रांति के दौरान हजारों अतिरिक्त बसें संचालित करेगा. इनमें डीलक्स, एक्सप्रेस और सुपर लग्जरी बसों के साथ-साथ लहरी और ई-गरुड़ जैसी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेवाएं भी शामिल होंगी. निजी बस ऑपरेटरों द्वारा त्योहार के समय वसूले जाने वाले मनमाने किराए पर लगाम लगाने के लिए TGSRTC ने प्रतिस्पर्धी और किफायती दरें रखने का फैसला किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर एडवांस रिजर्वेशन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है.
सुरक्षा और सहायता के पुख्ता इंतजामसभी प्रमुख पिकअप पॉइंट्स पर विशेष निगरानी दल तैनात किए जाएंगे ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर और अस्थायी पूछताछ काउंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं. विशेष रूप से कृष्णा, गुंटूर, गोदावरी जिलों और नेल्लोर के लिए बसें हर कुछ मिनटों के अंतराल पर उपलब्ध रहेंगी. TGSRTC की यह पहल न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि सार्वजनिक परिवहन के प्रति जनता का भरोसा भी बढ़ाएगी.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
January 04, 2026, 11:57 IST
homeandhra-pradesh
संक्रांति 2026: TGSRTC की विशेष तैयारी, ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बनाया नया..



