Karauli Job Fair | Rajasthan Job Fair 2025 | Karauli Employment Camp | One Day Job Fair Karauli | Private Company Recruitment Rajasthan | Youth Job Opportunity Karauli

Last Updated:December 18, 2025, 06:43 IST
Karauli Job Fair 2025: करौली के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 24 दिसंबर को जिले में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस जॉब फेयर में विभिन्न निजी कंपनियां भाग लेंगी और रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करेंगी. रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह शिविर सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.
karauli job fair 2025
करौली. जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है.जिला रोजगार कार्यालय करौली द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 24 दिसंबर, बुधवार को एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह शिविर प्रातः 10.30 बजे से जिला मुख्यालय करौली में पुरानी कलेक्ट्रेट के पास स्थित डाइट (DIET) परिसर में आयोजित होगा.
जिला रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर रोजगार सेवा निदेशालय राजस्थान के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है.शिविर में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को अपनी-अपनी कंपनियों में रिक्त पदों के लिए चयन करेंगी.
संस्थानों द्वारा अलग-अलग काउंटर भी लगाए जाएंगेइस रोजगार सहायता शिविर की खास बात यह है कि यहां केवल नौकरी के अवसर ही नहीं मिलेंगे, बल्कि विभिन्न विभागों और संस्थानों द्वारा अलग-अलग काउंटर भी लगाए जाएंगे. इन काउंटरों पर युवाओं को प्रशिक्षण कार्यक्रमों, कौशल विकास योजनाओं और स्वरोजगार से जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी और मार्गदर्शन दिया जाएगा. इससे युवा अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार भविष्य की बेहतर योजना बना सकेंगे.
शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक युवाओं को पहले से कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा. युवाओं को शिविर स्थल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के समय युवाओं को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज लाने होंगे. इनमें शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अंकतालिकाएं, जन्मतिथि प्रमाण के लिए 10वीं की अंकतालिका या स्कूल की टीसी, निवास प्रमाण के लिए मूल निवास प्रमाण पत्र या आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज के 4 से 5 फोटो शामिल हैं.
जिला रोजगार कार्यालय ने जिले के सभी योग्य और इच्छुक युवाओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार सहायता शिविर में पहुंचकर रोजगार, प्रशिक्षण और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं का लाभ लें.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
December 18, 2025, 06:43 IST
homerajasthan
करौली के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! 24 दिसंबर को लगेगा जॉब फेयर



