Karauli Mal Fair Red chillies market market people buy know specialty

Last Updated:March 25, 2025, 20:23 IST
करौली सहित ग्रामीण अंचल के लोग इस मेले से बोरी भरकर सालभर के लिए मिर्च खरीद कर ले जाते हैं. जानकार बताते हैं कि माल मेला अपने साबुत मसाले के लिए जाना जाता है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा खपत सिर्फ लाल मिर्च की ही ह…और पढ़ेंX
करौली माल मेला 2025
हाइलाइट्स
करौली के मेले में 1092 क्विंटल लाल मिर्च बिकी.मेला होली से पहले शुरू होता है और 3 दिन चलता है.मिर्ची की सबसे ज्यादा खपत होती है.
करौली:- राजस्थान के करौली में भरने वाला माल अपने लाल रंग और लाल मिर्च के स्वाद लिए जाना जाता है. वैसे तो यह मेला कई पारंपरिक आइटमों की बिक्री के लिए राजाशाही जमाने से मशहूर रहा है. लेकिन इस मेले में बिकने वाले लाल मिर्च का कोई जवाब नहीं है. करौली के मेला ग्राउंड परिसर में होली से ठीक कुछ दिनों पहले शुरू होने वाले इस मेले में लाल मिर्च से भरे लगभग 50 से 60 ट्रक मात्र 3 दिन में खाली हो जाते हैं.
करौली सहित ग्रामीण अंचल के लोग इस मेले से बोरी भरकर सालभर के लिए मिर्च खरीद कर ले जाते हैं. जानकार बताते हैं कि माल मेला अपने साबुत मसाले के लिए जाना जाता है. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा खपत सिर्फ लाल मिर्च की ही होती है. यह मेला घर के मसालदानों में सालभर के लिए मिर्ची का स्टॉक भर जाता है.
दूर-दूर से आती है इस मेले में लाल मिर्चीयह मेला हर साल करौली में महाशिवरात्रि पशु मेले के बाद आयोजित किया जाता है. यह मेला भी करौली में राजशाही जमाने के बाद से ही पशुपालन विभाग के अधीन है. जो हर मेला ग्राउंड परिसर में पशुपालन विभाग के नियंत्रण में ही भरता है. पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. ब्रह्म पांडे के मुताबिक, इस मेले में दूर-दूर से कई शहरों और राज्यों की मिर्ची बिकने के लिए आती हैं.
पांडे कहते हैं कि इस मेले में ग्राहकों की मिर्ची की प्रति चाहत कहे या मिर्ची का जादू, इस मेले के सभी आइटमों में सबसे ज्यादा खपत केवल मिर्ची की ही होती है. डॉ. पांडे के अनुसार, करौली के इस माल मेले से खरीदने वाले बोरा भर-भरकर मिर्ची खरीदकर ले जाते हैं और बेचने वाले इस मेले में ट्रक भरकर मिर्ची बेच जाते हैं.
इस बार इतने ट्रक बिकी लाल मिर्चइस मेले के समाप्त होने के बाद ही करौली के मेला ग्राउंड परिसर में मिर्ची के बीज ही बीज कई दिनों तक नजर आते हैं. जो यहां होने वाली लाल मिर्च की व्यापक खरीदी की गवाई देते हैं. पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस बार माल मेले में कुल 58 ट्रक लाल मिर्च की आवक हुई थी. वजन के हिसाब से कुल 1160 क्विंटल लाल मिर्च इस मेले में आई थी, जिसमें से इस बार माल मेले में 1092 क्विंटल लाल मिर्ची की बिक्री हुई है.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 20:23 IST
homerajasthan
करौली के इस मेले में लाल मिर्च का रहता है जलवा, खरीदने वालों की लगती है भीड़