Karauli News: इस अस्पताल में बंदरों का आतंक, मरीजों को इलाज कराना पड़ रहा भारी
मोहित शर्मा/ करौली. शहर के बाद अब बंदरों का आतंक जिले के नवीन मातृ वशिशु चिकित्सालय में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. अस्पताल भवन में बंदरों के आतंक का मंजर ऐसा है कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं का इलाज कराना भारी पड़ रहाहै. बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि बच्चों औरप्रसूताओं को सुरक्षा घेरे में डंडा लेकर हॉस्पिटल इलाज कराने आना पड़ रहा है.
आपके शहर से (करौली)
बंदरों के आतंक की नहीं है कोई सीमा
अस्पताल में भर्ती रोगियों की माने तो बंदरों के आतंक की कोई सीमा नहीं है. भर्ती रोगियों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि हमें दिन रात डंडे का सहारा लेना पड़ रहा है. यहां पर आदमखोर बंदरों का आतंक ऐसा है कि खाने पीने की चीज को हाथ में से ले जाते हैं. इतना ही नहीं बंदर खाने पीने की चीजों के साथ-साथ लोगों की दैनिक दिनचर्या का सामान भी छीन ले जाते हैं.
अब तक कई लोगों को कर चुके हैं घायल
जिले के नवीन चिकित्सालय मे अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने आए राम सिंह ने बताया कि जैसे ही मैं अपनी पत्नी को हॉस्पिटल में लाया तो अचानक बंदरों ने आकर उसको चोटिल कर दिया. जिससे वह घायल हो गई. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में बंदरों का आतंक कुछ ऐसा है कि अब हमें डंडा लेकर घूमना पड़ रहा है. बंदरों के इसी आतंक के चलते कई लोग अब तक घायल भी हो चुके हैं. आदमखोर बंदर ना केवल हॉस्पिटल के बाहर तांडव मचाते हैं. बल्कि वह चिकित्सा भवन के अंदर जाकर भी मरीजों का सामान ले जाते हैं. जब उनको भगाया जाता है तो उल्टा आक्रोशित होकर हमला बोल देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Karauli news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 04, 2023, 18:18 IST