Karauli News : करौली के जितेंद्र दुबई में हुए सम्मानित, इस योगदान के लिए मिला यह सम्मान
रिपोर्ट:मोहित शर्मा
करौली. दुबई के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित 25वीं वर्ल्ड एजुकेशन समिट में विभिन्न देशों के लगभग 300 शिक्षाविद लोगों ने भाग लिया. वर्तमान में शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए सभी ने अपने विचार भी व्यक्त किये. दुबई में आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते हुए डिजिटलीसैशन ( Digitalisation ) और विद्यालयों में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान भारतीय शिक्षा के क्षेत्र में करौली के जितेंद्र सिंह पीचानोत द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया.
मिल चुके हैं कई अंतरराष्ट्रीय अवार्ड
बता दें कि भारतीय शिक्षा की अलखजगाने के लिए यूं तो करौली के जितेंद्र को कई अवार्ड मिल चुके हैं. लेकिन इसी बेहतर कार्य के लिए उन्हें अभी हाल ही में दुबई में आयोजित वर्ल्ड एजुकेशन समिटकार्यक्रम में सम्मानित किया गया है.
40 से ज्यादा देशों की कर चुके हैं यात्रा
करौली की धरा पर जन्मा यह युवा विदेशों में जाकर भारतीय संस्कृति, शिक्षा और भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है. कई स्कॉलर योजनाओं का प्रचार करता है. इसी के चलते करौली का यह युवा महज 33 वर्ष की उम्र में 40 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुका है.
आपके शहर से (करौली)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dubai news, Karauli news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 16:41 IST