Karauli News : ग्रीन वॉल का कमाल… करौली की बंजर अरावली को मिलेगी नई जान, बदलेगा पूरा नजारा!

Last Updated:November 08, 2025, 20:41 IST
Karauli News : राजस्थान के करौली जिले को केंद्र सरकार की ग्रीन वॉल परियोजना में शामिल किया गया है, जिससे अरावली की खोई हरियाली फिर लौटेगी. इस योजना के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण और जैव विविधता बढ़ाने का काम होगा. परियोजना से जिले में भूजल स्तर सुधरेगा और पर्यावरण संतुलन भी मजबूत होगा.
ख़बरें फटाफट
करौली. राजस्थान के करौली जिले की खोखली होती अरावली पर्वतमालाएं अब फिर से जीवन से भरने जा रही हैं. पूर्वी राजस्थान का यह जिला अरावली की सुंदर श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है, जो करौली के डांग क्षेत्र की प्राकृतिक शोभा को चार चांद लगाती हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से खनन, जलवायु परिवर्तन और वनों की अंधाधुंध कटाई के कारण यह पर्वतमालाएं अपनी हरियाली खोने लगी थीं. अब इस प्राकृतिक विरासत को नया जीवन देने के लिए करौली जिले को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ग्रीन वॉल परियोजना में शामिल किया गया है.
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के तहत करौली की अरावली श्रृंखला को तकनीकी रूप से विकसित किया जाएगा. यहां पौधारोपण, मिट्टी संरक्षण और जैव विविधता बढ़ाने जैसे कई पर्यावरणीय कार्य किए जाएंगे. परियोजना के लागू होने से जिले के पहाड़ी इलाकों में हरियाली फिर लौटेगी और भूगर्भीय जलस्तर में भी सुधार होगा.
बड़े पैमाने पर होगा पौधारोपणडीएफओ सुमित बंसल ने बताया कि ग्रीन वॉल परियोजना के तहत करौली जिले में बड़े पैमाने पर पौधारोपण और नई नर्सरियों की स्थापना की जाएगी. इन नर्सरियों में स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार पौधे तैयार किए जाएंगे ताकि वे लंबे समय तक टिके रहें और अरावली की पारिस्थितिकी को सुदृढ़ बना सकें. उन्होंने कहा कि परियोजना में करौली को शामिल किए जाने से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा, बल्कि यहां की अरावली पर्वतमालाओं को नई पहचान भी मिलेगी.
स्थानीय लोग बोले, लौटेगी अरावली की हरियाली
डीएफओ बंसल के अनुसार, करौली जिले की अरावली श्रृंखला के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से गुढ़ाचंद्रजी रेंज के दो ब्लॉक, टोडाभीम और नादौती को विशेष रूप से इस परियोजना में प्राथमिकता दी गई है. इन इलाकों में पर्वतीय हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ वाइल्डलाइफ संरक्षण पर भी फोकस रहेगा. ग्रीन वॉल परियोजना से करौली की प्राकृतिक छवि को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे न केवल पहाड़ों की खोई सुंदरता लौटेगी, बल्कि जिले के तापमान में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. पर्यावरण विशेषज्ञों के अनुसार, यह पहल करौली के साथ-साथ पूरे पूर्वी राजस्थान की पारिस्थितिकी के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकती है.Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
November 08, 2025, 20:41 IST
homerajasthan
ग्रीन वॉल का कमाल… करौली की बंजर अरावली को मिलेगी नई जान, बदलेगा पूरा नजारा!



